मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर आने वाला शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) शुरू होने से पहले काफी चर्चा में रहा है. कपिल के लिए यह पहला मौका है जब वह अपने इस कॉमेडी शो को ओटीटी प्लेटफार्म पर लेकर आए हैं. कपिल के इस शो’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.लेकिन कपिल के इस कॉमेडी शो को वह प्यार नहीं मिलता दिखा जैसा टीवी पर मिलता रहा है. अब नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा का यह शो अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. कपिल के लिए हैरान करने वाली बात यह है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सिर्फ एक महीने के भीतर ही बंद होने जा रहा है.
इस शो के बंद होने की जानकारी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) की जज अर्चना पूरन सिंह की तरफ से दी गई है. अर्चना पूरन सिंह ने हालही में एक एंटरटेनमेंट वेब साइट से बातचीत की. जिसमें उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को बंद होने की बात को कंफर्म किया है. अर्चना ने शो के बारे में बताया कि हमने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन वन की शूटिंग पूरी कर ली है. कल हमने सीज़न का आखिरी एपिसोड की शूटिंग को कम्पलीट कर लिया है . अर्चना ने बातचीत में आगे बताया कि, ‘सेट पर बहुत मजे और जश्न का माहौल था. इस शो में अब तक का सफर काफी खूबसूरत रहा है. यह एक बहुत ही खूबसूरत पल हम सबके लिए था.
आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के शो की एक अहम सदस्य रही हैं. वह कपिल के शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से अब तक इस शो में उनके साथ लगातार रहीं हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) की खास बात यह है कि उनके साथ लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर एक बार फिर दिखाई दिए. कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन वन में रणबीर कपूर, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विक्की कौशल, सनी कौशल, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, आमिर खान, सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के शुरु हुए छह महीने हो गए हैं अब तक सिर्फ छ एपिशोड ही रिलीज हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने टीवी शो होस्ट करने के दौरान अपनी ज्यादा हंसी को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…