• होम
  • मनोरंजन
  • द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2: एक एपिसोड का इतना चार्ज करते है कपिल शर्मा, साल भर नौकरी करने पर भी नहीं कमा पाएंगे

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2: एक एपिसोड का इतना चार्ज करते है कपिल शर्मा, साल भर नौकरी करने पर भी नहीं कमा पाएंगे

मुंबई: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी टीम हाल ही में अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर पहुंची, जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक भी वहां मौजूद रहें। सोशल […]

Kapil Sharm, The Great Indian Kapil Show 2
inkhbar News
  • September 17, 2024 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी टीम हाल ही में अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर पहुंची, जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक भी वहां मौजूद रहें। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में टीम को बीएसएफ जवानों के साथ पोज देते हुए और कपिल को अपने प्रशंसकों से बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं सभी कलाकार शो की टी-शर्ट में नजर आए और द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 का जमकर प्रमोशन किया।

एक एपिसोड की इतनी रकम

जो पिछले 10 साल से इस शो की मेजबानी कर रहे कपिल शर्मा, अपने एपिसोड्स के लिए मोटी फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल हर एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते थे। खास बात यह है कि 7 साल बाद सुनील ग्रोवर और कपिल एक बार फिर साथ आ रहे है। वहीं सुनील ग्रोवर एक एपिसोड के लिए करीब 25 लाख रुपये की फीस लेते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

शो में बाकी कलाकारों की फीस की बात करें तो, कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं जबकि कीकू शारदा 7 लाख और राजीव ठाकुर 6 लाख रुपये प्रति एपिसोड की फीस लेते हैं।

कब हो रहा स्ट्रीम

शो की टीम का बीएसएफ जवानों के साथ वाघा बॉर्डर पर जाना और बातचीत करना काफी खास रहा. वहीं अपकमिंग सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर 14 सितंबर को रिलीज किया गया था. इसमें दर्शकों को बॉलीवुड, टॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां देखने को मिलेंगी। वहीं यह शो 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पटौदी पैलेस इस महिला को खुश करने के लिए बनाया गया था, लेकिन कहानी रह गई अधूरी