बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. फिल्म सुपर 30 में गणित टीजर आंनद कुमार के किरदार में नजर आने वाले ऋतिक की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने वाला है. मेकर्स इस लुक को 5 सितंबर यानि टीचर्स डे के मौके पर रिलीज कर रही है. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक गणित के मास्टर आनंद कुमार के रोल में नजर आएंगे ऐसे में मेकर्स के पास फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करने के लिए टीचर्स डे से अच्छा दूसरा कोई दिन नहीं हो सकता.
हालांकि ऋतिक फिल्म शुरु करने से पहले ही फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज कर चुके थे जिसमें ऋतिक बढ़ी हुई दाढ़ी और मरुन शर्ट पहने दुबले पतले नजर आ रहे है. लेकिन इस बार ऋतिक अपने फैंस के लिए सुपर 30 के फर्स्ट लुक में कुछ नया सरप्राइज लेकर आने वाले है. सुपर 30 के फाउंडर और गणित टीचर आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी करवाते है. हर साल उनके इंस्टीटिय्ट से 30 बच्चें आईआईटी जैसे एग्जाम को क्रैक करते हैं जिससे आनंद कुमार और उनके बच्चें सुपर 30 के नाम से फेमस है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है.
फिल्म में ऋतिक के साथ टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी जो पहले ही फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर में अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीत रही है. हालांकि खबर हैं कि ऋतिक की सुपर 30 आनंद कुमार की बायोपिक पर आधारित नहीं है. हाल ही में आनंद कुमार और सुपर 30 से जुड़ा विवाद खड़ा हुआ था जिसमें उनके 26 बच्चों द्वारा आईआईटी क्रेक करने की लिस्ट न दे पाने की वजह से फिल्म पर सवाल उठाए गए थे.
ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस कारण दिशा पटानी से छूटी यशराज की फिल्म, फ्लर्ट की अफवाह और सच्चाई
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…