Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी.. टीचर्स डे पर सामने आएगा आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक मगर ट्विस्ट के साथ

खुशखबरी.. टीचर्स डे पर सामने आएगा आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक मगर ट्विस्ट के साथ

एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट लुक 5 सितंबर टीचर्स डे के मौके पर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म समीक्षक अतुल मोहन ने इसकी जानकारी दी है. टीचर्स डे के मौके पर ऋतिक अपनी फिल्म सुपर 30 के लुक के साथ एक नया सरप्राइज रिलीज करने वाले है. हालांकि, ऋतिक का लुक पहले ही फिल्म से सामने आ चुका है, इस बार फैंस को फिल्म की टीम कुछ नया मसाला देकर उन्हें टीचर्स डे की बधाई देने वाली है.

Advertisement
hrthik roshan film super 30 first look will be out tomorrow
  • September 4, 2018 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. फिल्म सुपर 30 में गणित टीजर आंनद कुमार के किरदार में नजर आने वाले ऋतिक की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने वाला है. मेकर्स इस लुक को 5 सितंबर यानि टीचर्स डे के मौके पर रिलीज कर रही है. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक गणित के मास्टर आनंद कुमार के रोल में नजर आएंगे ऐसे में मेकर्स के पास फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करने के लिए टीचर्स डे से अच्छा दूसरा कोई दिन नहीं हो सकता.

हालांकि ऋतिक फिल्म शुरु करने से पहले ही फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज कर चुके थे जिसमें ऋतिक बढ़ी हुई दाढ़ी और मरुन शर्ट पहने दुबले पतले नजर आ रहे है. लेकिन इस बार ऋतिक अपने फैंस के लिए सुपर 30 के फर्स्ट लुक में कुछ नया सरप्राइज लेकर आने वाले है. सुपर 30 के फाउंडर और गणित टीचर आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी करवाते है. हर साल उनके इंस्टीटिय्ट से 30 बच्चें आईआईटी जैसे एग्जाम को क्रैक करते हैं जिससे आनंद कुमार और उनके बच्चें सुपर 30 के नाम से फेमस है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है.

फिल्म में ऋतिक के साथ टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी जो पहले ही फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर में अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीत रही है. हालांकि खबर हैं कि ऋतिक की सुपर 30 आनंद कुमार की बायोपिक पर आधारित नहीं है. हाल ही में आनंद कुमार और सुपर 30 से जुड़ा विवाद खड़ा हुआ था जिसमें उनके 26 बच्चों द्वारा आईआईटी क्रेक करने की लिस्ट न दे पाने की वजह से फिल्म पर सवाल उठाए गए थे.

https://www.instagram.com/p/Be2ECdhHSqe/?hl=en&taken-by=hrithikroshan

First Look: जबरदस्त डांस-एक्शन से भरपूर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से सामने आया ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ का दमदार फर्स्ट लुक

ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस कारण दिशा पटानी से छूटी यशराज की फिल्म, फ्लर्ट की अफवाह और सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=LcAj5Xd94DM

Tags

Advertisement