Killers Of The Flower Moon Review: 80 साल के स्कॉर्सेसे पर बनी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म, भारत में भी बढ़ा इसका क्रेज

मुंबई: इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा रही है. उनमें दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेसे की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ का नाम सबसे आगे और पहले रहा है. बता दें कि फिल्म का प्रीमियर इसी फिल्म समारोह में हुआ और तब से दुनिया भर में सुधी फिल्म […]

Advertisement
Killers Of The Flower Moon Review: 80 साल के स्कॉर्सेसे पर बनी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म, भारत में भी बढ़ा इसका क्रेज

Shiwani Mishra

  • October 28, 2023 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा रही है. उनमें दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेसे की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ का नाम सबसे आगे और पहले रहा है. बता दें कि फिल्म का प्रीमियर इसी फिल्म समारोह में हुआ और तब से दुनिया भर में सुधी फिल्म दर्शकों को इसका इंतजार रहा है. साथ ही अमेरिका में पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद इस शुक्रवार को ये फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस तक पहुंची है. बता दें कि अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो की स्कॉर्सेसे के साथ ये 10वीं फिल्म है और डिकैप्रियो के साथ सातवीं है.

Killers of the Flower Moon' Review: See It, Don't Expect to Enjoy It | Observer

अमेरिका की ‘सत्यकथा’

प्रसिद्ध संगीतकार रॉबी रॉबर्टसन को समर्पित फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ पिछले 7 साल से चर्चा में रही है और 6 साल पहले डि नीरो और कैप्रियो इस फिल्म से जुड़े और इसकी शूटिंग भी 2018 में शुरू हो जानी थी, लेकिन पहले व्यवस्थागत दिक्कतें आईं है फिर कोरोना आया और उसके बाद 2021 में जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकी थी. हालांकि कहानी इसके कोई सौ साल पहले की है. जिसमें अमेरिका के मध्य पश्चिमी मैदानी इलाकों की जनजाति ओसाजे नेशन की धरती पर तेल मिलता है और जनजाति समुदाय के लोगों को मिला ये काला सोना एकदम से इनका रहन-सहन बदल देता है. जो गोरों को ये बर्दाश्त नहीं होता है. हालांकि संसद एक कानून भी बनाकर यहां नई व्यवस्था बनाती है.

बता दें कि लियोनार्डो डिकैप्रियो और रॉबर्ट डी नीरो के अभिनय और फिल्म निर्माता मार्टिन स्कोर्सेसे की ” किलर्स ऑफ द फ्लावर मून” की भारत में देशों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि अपने यहां फिल्में छोटी हो रही हैं और उनकी फिल्में लंबी होती जा रही हैं, लेकिन मार्टिन स्कॉर्सेसे ने एक लंबी फिल्म को भी शुरू से लेकर अंत तक बहुत चुस्ती से बांधकर रखा है.

Aditya Roy kapoor : आदित्य रॉय कपूर संग अनन्या पांडे की डेट नाईट ,रोमांटिक वीडियो हुई वायरल

Tags

Advertisement