मुंबई: फिल्म ‘सलार’ की चर्चा अब हर जगह हो रही है. ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस में आएगी. बता दें कि प्रभास के फैंस उनके एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म सालार के पीछे की टीम वर्तमान में इसका बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही है. इस बीच मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में फिल्म का पहला टिकट खरीदा है, और उनकी पहली टिकट खरीदने की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर शो की तस्वीरें शेयर करते हुए मैत्री फिल्ममेकर्स ने बताया कि पहला टिकट दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने खरीदा है. दरअसल इस फोटो की प्रोडक्शन कंपनी ने लिखा कि ”भारतीय सिनेमा के गौरव एसएस राजामौली ने भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म सालार द निज़ाम का पहला टिकटनवीन येरनेनी की टीम और निर्माता से खरीदा है.” बता दें कि इस ट्वीट में ये भी जानकारी दी गई है कि फिल्म की बुकिंग जल्द ही भव्य तरीके से शुरू की जाने वाली है.
बता दें कि इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बहुत प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही राजामौली की ओर से उठाए गए इस कदम की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल सालार: पार्ट 1 – सीजफायर का निर्देशन केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने किया है. बता दें कि इसमें प्रभास, पृथ्वीराज, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसी कई मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. साथ ही बड़े पर्दे पर इसकी टक्कर अभिनेता शाहरुख खान की डंकी से है. हालांकि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म किंग खान की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्मों में से एक है. इससे पहले उनकी 2 फिल्में पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही हैं.
बिग बी ने सुहाना खान की खोली पोल, कहा- शाहरुख खान ने उन्हें क्यों डांटा
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…