Advertisement

Salaar: डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा सालार का पहला टिकट, तस्वीरें हुई वायरल

मुंबई: फिल्म ‘सलार’ की चर्चा अब हर जगह हो रही है. ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस में आएगी. बता दें कि प्रभास के फैंस उनके एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म सालार के पीछे की टीम वर्तमान में इसका बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही है. इस बीच मशहूर डायरेक्टर […]

Advertisement
Salaar: डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा सालार का पहला टिकट, तस्वीरें हुई वायरल
  • December 16, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म ‘सलार’ की चर्चा अब हर जगह हो रही है. ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस में आएगी. बता दें कि प्रभास के फैंस उनके एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म सालार के पीछे की टीम वर्तमान में इसका बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही है. इस बीच मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में फिल्म का पहला टिकट खरीदा है, और उनकी पहली टिकट खरीदने की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

एसएस राजामौली ने खरीदा सालार का पहला टिकट

सोशल मीडिया पर शो की तस्वीरें शेयर करते हुए मैत्री फिल्ममेकर्स ने बताया कि पहला टिकट दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने खरीदा है. दरअसल इस फोटो की प्रोडक्शन कंपनी ने लिखा कि ”भारतीय सिनेमा के गौरव एसएस राजामौली ने भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म सालार द निज़ाम का पहला टिकटनवीन येरनेनी की टीम और निर्माता से खरीदा है.” बता दें कि इस ट्वीट में ये भी जानकारी दी गई है कि फिल्म की बुकिंग जल्द ही भव्य तरीके से शुरू की जाने वाली है.

Salaar Advance Booking: एसएस राजामौली ने खरीदा 'सालार' का पहला टिकट, तगड़ी  है फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट - ss rajamouli buy first ticket of salaar  caese fire in nizam check prabhas

बता दें कि इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बहुत प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही राजामौली की ओर से उठाए गए इस कदम की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल सालार: पार्ट 1 – सीजफायर का निर्देशन केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने किया है. बता दें कि इसमें प्रभास, पृथ्वीराज, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसी कई मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. साथ ही बड़े पर्दे पर इसकी टक्कर अभिनेता शाहरुख खान की डंकी से है. हालांकि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म किंग खान की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्मों में से एक है. इससे पहले उनकी 2 फिल्में पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही हैं.

बिग बी ने सुहाना खान की खोली पोल, कहा- शाहरुख खान ने उन्हें क्यों डांटा

Advertisement