मुंबई: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब वी मेट’ दर्शकों के बीच बहुत पसंद की गई थी. बता दें कि आज भी लोग इसे बड़े मन से देखते हैं. साल 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड फैंस बहुत लंबे वक्त से कर रहे हैं. हालांकि कई बार सीक्वल को लेकर उम्मीद लगाया जा चुका हैं लेकिन अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.साथ ही अब इसे लेकर इम्तियाज अली ने भी चुप्पी तोड़ी है.
हालांकि फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट शाहिद और करीना सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं. बता दें कि कुछ वक्त पहले शाहिद कपूर ने फैंस के साथ चैट सेशन में हिंट दिया था कि वो इम्तियाज अली के साथ काम करने वाले हैं. हालांकि फैंस इसे ‘जब वी मेट 2’ से जोड़कर देखने लगे है. बता दें कि अब इम्तियाज अली ने सीक्वल पर पूरी तस्वीर साफ कर दी है.
इम्तियाज अली ने जब वी मेट के सीक्वल को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने सीक्वल से इनकार नहीं किया और कहा कि अभी ये नहीं बन रही है. मेरे पास अभी तक ‘जब वी मेट 2’ के लिए कोई स्टोरी नहीं है. बता दें कि मैंने इस बारे में कई आर्टिकल्स में पढ़ा है. किसी ने ये पब्लिश करने से पहले नहीं पूछा तो मुझे नहीं पता इस बारे में क्या कहा जाए और देखते है क्या होता है. हालांकि इम्तियाज अली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर बहुत व्यस्त हैं. बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
BRS के NDA में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी के दावे पर KTR बोले ‘हमें पागल कुत्ते ने नहीं काटा’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…