मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पिछले 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. हालांकि फिल्म कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स कायम करते जा रही है, जिसे तोड़ना किसी भी सुपरस्टार के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. साथ ही फिल्म ने जहां भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पिछले 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. हालांकि फिल्म कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स कायम करते जा रही है, जिसे तोड़ना किसी भी सुपरस्टार के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. साथ ही फिल्म ने जहां भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वही वर्ल्डवाइड फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी ले चुकी है. तो आइए जानते है जिन्होंने 1000 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है…
अभिनेता आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में दंगल का नाम शामिल है, इस फिल्म में आमिर की अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी. बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत के साथ विदेश में भी तहलका मचाने में कामयाब रही थी. साथ ही ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. जिसे 1000 करोड़ क्लब में पहुंचने में 154 दिन लगे थे.
फिल्म बाहुबली 2 प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ये फिल्म दक्षिण भारत के साथ हिंदी पट्टी में भी बहुत ज्यादा पसंद की गई थी. बता दें कि इस फिल्म से प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए थे. साथ ही फिल्म ने महज 10 दिनों में ही 1000 करोड़ के क्लब में जगह बना ली थी.
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर है. इस फिल्म में राम चरण और एनटीआर जूनियर ने मुख्य किरदार निभाया था. हालांकि भारत के साथ फिल्म ने विदेश में भी जमकर धमाल मचाया था और ऑस्कर में भी फिल्म अपना परचम लहराने में कामयाब रही थी. बता दें कि इस फिल्म को 1000 करोड़ की कमाई करने में 16 दिनों का समय लगा था.
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ 2 ने रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और फिल्म को हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त सफलता मिली थी. बता दे फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म को 1000 करोड़ के क्लब तक पहुंचने में 16 दिन लगे थे.
अभिनेता शाहरुख खान की जवान इन दिनों शानदार कलेक्शन कर रही है. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक जमकर कलेक्शन किया है. ये किंग खान की इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है. हालांकि फिल्म ने 18 दिनों में ये मुकाम हासिल किया है.
किंग खान ने फिल्म पठान से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. उन्हें एक्शन अवतार में देखने के लिए फैंस की भीड़ बोव ऑफिस में उमड़ पड़ी थी. साथ ही हिंदी भाषा में 500 करोड़ क्लब की शुरुआत इसी फिल्म ने की थी. हालांकि वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने में फिल्म को सिर्फ 27 दिन लगे थे.