Advertisement

Dhak Dhak: फिल्म ‘धक धक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला

मुंबई: फिल्म ‘धक धक’ आपके सामने चार महिलाओं की मज़ेदार कहानी लेकर आने वाली है. जिन्होंने अपनी जिंदगी में मोटरसाइकिल को ज्यादा महत्व दिया है. बता दें कि इन चारों ने भारत के सबसे ऊंचे मोटरेबल दर्रे पर पहुंचकर अपना पूरा जीवन बदल दिया और इस मुकाम को हासिल करने के लिए इन सभी ने […]

Advertisement
Dhak Dhak: फिल्म ‘धक धक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला
  • October 11, 2023 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म ‘धक धक’ आपके सामने चार महिलाओं की मज़ेदार कहानी लेकर आने वाली है. जिन्होंने अपनी जिंदगी में मोटरसाइकिल को ज्यादा महत्व दिया है. बता दें कि इन चारों ने भारत के सबसे ऊंचे मोटरेबल दर्रे पर पहुंचकर अपना पूरा जीवन बदल दिया और इस मुकाम को हासिल करने के लिए इन सभी ने किस हद तक मेहनत की और किन कठिनाइयों का सामना किया है. ये फिल्म में दिखाया जाएगा. बता दें कि फिल्म की पूरी टीम इस वक्त इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है. हालांकि इसी बीच ‘धक धक’ की लीड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है.

Dhak Dhak': Taapsee Pannu announces production debut release date with new  poster - India Today
स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला

दीया मिर्जा द्वारा ‘धक धक’ के लिए रखी गई खास स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की बहुत-सी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. हालांकि एक तरफ जहां इवेंट में दीया मिर्जा, संजना सांघी, रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख ने लाइमलाइट बटोरी, साथ ही दूसरी ओर शबाना आजमी, अनुभव सिन्हा, विद्या बालन और सोफी चौधरी जैसे सितारे स्क्रीनिंग में मौजूद रहे. हालांकि कहना गलत नहीं होगा कि ‘धक धक’ की खास स्क्रीनिंग पर सितारों का मेला देखने को मिला है.

बता दें कि ट्रेलर में अलग-अलग क्षेत्रों की चार महिलाओं के जीवन को दिखाया गया है. जो बाइकिंग पर निकलते हुए भावनाओं, रोमांच और आत्म-खोज से भरी एक सफर तय करती हैं. बता दें कि फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है और ये फिल्म 13 अक्टूबर, 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.

Bollywood: इन हसीनाओं ने प्यार के खातिर करियर परवाह नहीं की और सिल्वर स्क्रीन को कहा अलविदा

 

 

Advertisement