Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म बेबी जॉन डिजास्टर साबित हुई, जैकी श्रॉफ ने कहा- बहुत दुख होता है…

फिल्म बेबी जॉन डिजास्टर साबित हुई, जैकी श्रॉफ ने कहा- बहुत दुख होता है…

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे में फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए जैकी श्रॉफ ने 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है।

Advertisement
Baby John
  • January 14, 2025 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी क्रेज था लेकिन पर्दे पर आने के बाद ‘बेबी जॉन’ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे में फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए जैकी श्रॉफ ने ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है।

बहुत दुख होता- जैकी श्रॉफ

इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा कि ‘बेबी जॉन’ की असफलता का असर निर्माताओं पर पड़ेगा। उन्होंने कहा- ‘निर्माता प्रभावित होते हैं। वे इन प्रोजेक्ट्स में भरोसे के साथ बहुत पैसा लगाते हैं और जब वे इसे वापस नहीं करते हैं, तो बहुत दुःख होता है।

प्रोड्यूसर्स का भी सोचना होगा

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा- ‘एक एक्टर के तौर पर बेशक आप चाहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस के लिए आपको पसंद किया जाए, लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि यह अच्छा चले.’ एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें ‘बेबी जॉन’ की असफलता का दुख है लेकिन वह अपने लिए दुखी नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझे दुख होता है लेकिन अपने लिए नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर्स के लिए. अपना काम ईमानदारी से करो, लेकिन आपको उन लोगों के बारे में भी सोचना होगा जिन्होंने पैसा लगाया है.’

बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई ‘बेबी जॉन’

आपको बता दें कि ‘बेबी जॉन’ एटली की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। यह फिल्म 180 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी लेकिन यह दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60.4 करोड़ रुपये ही कमा सकी। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आए हैं।

 

यह भी पढ़ें :

गृह मंत्रालय ने CISF की नई बटालियन बनाने की दी मंजूर, दो हजार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

हाय !! यूपी की प्रचंड ठंड, महाकुंभ में शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत

अनिरुद्धाचार्य ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत को कही ऐसी बात, सुनकर गदगद हो जाएंगे हिंदू


Advertisement