मुंबई: फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई है. बता दें कि क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कहर बरसा रहा है. हालांकि फिल्म में रणबीर की अभनय और उनके लुक को देख कर फैंस क्रेजी-सा हो गए हैं, लेकिन इस भूमिका को निभाने के लिए अभिनेता ने खूब पसीना बहाया है.
फिल्म में शर्ट लेस अभिनेता रणबीर कपूर ने लंबे बालों और दाढ़ी के साथ अपना दमदार रूप दिखाया है. बता दें कि अब अभिनेता के फिटनेस कोच शिवोहम ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटो और वीडियो साझा की हैं. हालांकि पोस्ट में उन्होंने रणबीर की कड़ी मेहनत की एक झलक दिखाई है. साथ ही शिवोहम ने अभिनेता के शेड्यूल के बारे में भी लिखा है. बता दें की फिटनेस कोच शिवोहम ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि ‘चुपचाप काम करो, अपनी सफलता को शोर बनने दो’. उन्होंने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बहुत से पोस्ट साझा किए थे. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘पर्दे के पीछे जो कड़ी मेहनत की जाती है, उसके बारे में सिर्फ कुछ ही दर्शक जानते हैं. दरअसल 100 घंटों की तैयारी, अनुशासन और निरंतरता और कभी हार-न मानने की मजबूत चैंपियन मानसिकता ही सारा फर्क लाती है और अंतिम परिणाम भी तय करती है.
बता दें कि फिल्म में बॉबी, रणबीर कपूर से फिटनेस के मामले में ऊपर चाहिए थे. ऐसे में हमने बॉबी के बॉडी फेट पर्सेंट पर काम किया था और उसे 12 प्रतिशत पर लाए, हालांकि अभिनेता ने इसके लिए हर रोज कॉर्डियो और वेट ट्रेनिंग भी की, और कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद हमें नतीजे मिलने शुरू हो गए.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…