इन दिनों दर्शकों की यादों को ताज़ा करने के लिए सिनेमाघरों में पुरानी फ़िल्में को रिलीज़ की जा रही हैं। जब कई फ़िल्में दोबारा रिलीज़ होती हैं, तो दर्शकों का फ़िल्म के प्रति प्यार दोगुना हो जाता है। चाहे वो फ़िल्म मेरा नाम जोकर हो, वीर ज़ारा हो, ये जवानी है दीवानी हो या फिर सनम तेरी कसम हो। कुछ फ़िल्में रिलीज़ के बाद उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, जितना वो दोबारा रिलीज़ होने पर कर रही हैं।
नई दिल्ली : फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन टीवी पर आने के बाद फिल्म ने अपार सफलता हासिल की. फिल्म को काफी पसंद किया गया. आमिर-सलमान की केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हुई.
डारेक्टर प्रिंस संतोषी ने कहा, ‘अंदाज अपना अपना’ मेरे दिल के बहुत करीब है. आज मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि इस साल अप्रैल में यह फिल्म फिर से रिलीज होगी। 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में रवीना टंडन, करिशम सुपरस्टार कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं। सिनेपोलिस इस फिल्म को पूरे भारत में फिर से रिलीज करना चाहता है।
फिल्म निर्माता ने कहा, ‘नम्रता, प्रीति, आमोद सिन्हा और फिल्म का निर्माण करने वाले विनय कुमार सिन्हा के बच्चे इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म को बड़े पैमाने पर फिर से रिलीज करना चाहते हैं। हमने पूरी फिल्म को 4K और डॉल्बी 5.1 साउंड में रिस्टोर और रीमास्टर किया है। यह हमारे पिता के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए सभी बाधाओं को पार किया और हमें एक बेहतरीन फिल्म दी।’
आपको बता दें कि ‘अंदाज अपना अपना’ एक एक्शन-कॉमेडी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट रही थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह फिल्म एक कल्ट फिल्म बनकर उभरी है।
यह भी पढ़ें :-
Disney+ Hotstar खोलते ही यूजर्स ने देखा ये मेसेज, लगा दी शिकायतों की भरमार