मुंबई: देशभर में 1 नवंबर यानि आज करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. बता दें कि आम से लेकर खास तक इस दिन हर महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के दौरान महिलाएं छलनी से चांद देखकर अपना व्रत पूरा करती हैं. हालांकि जानी-मानी अभिनेत्रियों को भी ये त्योहार बेहद पसंद है. इस दिन वो बहुत सज-धज कर पूजा-पाठ करती हुई नजर आती हैं, लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी भी काफी अभिनेत्रियां हैं. जो बिना शादी के भी करवाचौथ का व्रत रख चुकी हैं. बता दें कि वहीं कुछ अभिनेत्रियां तो अभी भी व्रत करती हैं. तो चलिए जानते है कौन है वो अभिनेत्रियां….
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शादी से पहले भी करवा चौथ का व्रत रखती थीं. एक्ट्रेस कई साल से ये व्रत रखती आ रही हैं. बता दें कि बिना शादी करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर अंकिता ने कहा कि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगता है. साथ ही अंकिता ने आगे कहा कि उन्हें इस त्योहार पर मेहंदी लगाना और ट्रेडिशनल स्टाइल में तैयार होना बेहद पसंद है.
टीवी शो की जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी भी शादी के पहले से करवा चौथ का व्रत रखते हुए आई हैं. हालांकि उन्होंने साल 2020 में शलभ डांग संग दूसरी शादी रचाई थी. बता दें कि काम्या पंजाबी ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ और ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ जैसे कई अन्य शानदार सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
अभिनेत्री फरनाज शेट्टी भी बिना शादी के पहले करवा चौथ का व्रत रख चुकी हैं. अभिनेत्री फरनाज ‘बालिका वधू’, ‘एक वीर की अरदास वीरा’, वारिस, ‘कहां हम कहां तुम’ और ‘सिद्धि विनायक’ जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. हालांकि साल 2017 में फरनाज ने सीरियल ‘वारिस’ के अपने को-स्टार नील मोटवानी को डेट करना शुरू किया था और दोनों ने उस साल एक- दूसरे के लिए व्रत भी रखा था. दरअसल साल 2017 में ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया.
Sunny Deol: सनी देओल एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार, अब्बास मस्तान की फिल्म आएंगे नज़र
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…