बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर धनुष की इंटरनेशल फिल्म द एक्सट्राओडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का सॉन्ग लव शव रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में धनुष बेहद ही शानदार लग रहे हैं. इस सॉन्ग में धनुष और एरिन मोरियार्टी की केमस्ट्री बेहद ही रोमांटिक लग रही है. इस सॉन्ग में दोनों एक दूसरे को किस भी करते हुए नजर आए हैं. इस सॉन्ग को रिलीज होते ही दर्शक इस सॉन्ग को काफी पंसद भी कर रहे हैं. इस हिन्दी वर्जन सॉन्ग को अमित त्रिवेदी ने गाया है वही तमिल वर्जन धुनष ने खुद गाया है.
धनुष की इंटरनेशल फिल्म द एक्सट्राओडिनरी जर्नी ऑफ द फकीर पहली ऐसी इंटरनेशल फिल्म है जिसे केन स्कॉट ने डारेक्शन किया है. वही इस सौरभ गुप्ता, गुलज़ार इंदर सिंह चहल, अदिति आनंद, समीर गुप्ता, ल्यूक बोसी, जैमे मतेस-टिक, ग्रीगोइरे लैस्ले, जेनेवीव लेमल और सह-निर्माता अभयानंद सिंह और पीयूष सिंह ने इस फिल्म का निर्दशन किया है.
इस फिल्म की कहानी रोमेन पुएर्तोलस की पुस्तक पर आधारित है और पेरिस में उतरने वाले एक भारतीय सड़क जादूगर की यात्रा के बारे में इसकी कहानी है. इसके साथ-साथ इस फिल्म में आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, सिंगापुर और मलेशिया में 21 जून को अगले साल 2020 को रिलीज होगी.
धनुष साउथ के फेमस स्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उनको फिल्म राजड़ा से पहचान मिली. इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और स्वरा भास्कार नजर आईं थी. इस फिल्म से बॉलीवुड में इनको काफी पहचान मिली. इनको काफी संख्या में दर्शक आज जनते भी है. चारों तरफ उनके कई फैन्स हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…