Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Honey-Shalini: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, शादी के 12 साल बाद राहें हुईं अलग

Honey-Shalini: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, शादी के 12 साल बाद राहें हुईं अलग

मुंबई: रैपर और सिंगर हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हो गया है. हालांकि दोनों शादी के 12 साल बाद अलग हुए है. दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक को मंजूरी दे दी है. बता दें कि कहते है कि वक्त के साथ-साथ रिश्ते भी […]

Advertisement
Honey-Shalini: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, शादी के 12 साल बाद राहें हुईं अलग
  • November 8, 2023 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: रैपर और सिंगर हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हो गया है. हालांकि दोनों शादी के 12 साल बाद अलग हुए है. दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक को मंजूरी दे दी है. बता दें कि कहते है कि वक्त के साथ-साथ रिश्ते भी बदल जाते हैं और ये बात शायद सच भी है, और हनी सिंह के केस में भी ऐसा ही हुआ है. हालांकि 20 साल के रिलेशनशिप के बाद हनी सिंह ने अपने बचपन के प्यार शालिनी के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के 12 साल बाद ही वो दोनों अलग हो गए.

टूटा 12 साल पुराना रिश्ता: ढाई साल की लंबी लड़ाई के बाद हनी सिंह-शालिनी का हुआ  तलाक, सिंगर देंगे 1 करोड़ की एलिमनी - delhi court grants singer honey singh  shalini talwar

शादी के 12 साल बाद ही लिया फैसला

दिल्ली में फैमिली कोर्ट में परमजीत सिंह ने दोनों के तलाक की मंजूरी दी है, और ये फैसला दोनों ही पक्षों के समझौते के बाद लिया गया है. जिसमें शालिनी तलवार ने हनीं सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं. शालिनी तलवार ने सिंगर पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने जैसे कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें कि इन आरोपों से सिंगर की खूब बदनामी हुई थी, और अब ये आरोप वापस लेते हुए दोनों पक्षों के समझौते के बाद ही निचली अदालत ने ये फैसला लिया है.

हालांकि हनी सिंह की शादी 2011 में हुई थी और दोनों की लव स्टोरी स्कूल में शुरू हुई थी. हालांकि उन्होंने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और अब शादी के 12 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. बता दें कि कोर्ट ने तलाक को मंजूरी देने से पहले हनी सिंह से पूछा कि क्या वो अब भी अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं. तो इस पर हनी सिंह ने जवाब दिया कि “अब साथ रहने या साथ ना रहने की कोशिश करने का कोई और मौका नहीं है.”

Uttarakhand Bollywood: उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने पर मिलेगी करोड़ो की मदद राशि, जानें किसको मिलेगा लाभ

Advertisement