नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बाच विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें दोनों के बीच पहले से कानूनी लड़ाई चल रही थी. हालांकि अब यह विवाद जुबानी जंग में भी बदल गया है। हाल ही में धनुष ने नयनतारा के खिलाफ सिविल मुकदमा दायर किया था। इसके जवाब में नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और धनुष पर निशाना साधा है.
क्या है पूरा विवाद
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी और धनुष की फिल्म नयनम राउडी धान के सेट से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन वीडियो क्लिप दिखाया गया। वहीं धनुष ने इस क्लिप के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जताई, क्योंकि इसके लिए उनकी अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि नयनतारा का दावा है कि उन्होंने पहले इस क्लिप के इस्तेमाल के लिए अप्रूवल मांगा था, लेकिन धनुष ने इसे नकार दिया। वहीं बावजूद इसके डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकंड की यह क्लिप शामिल की गई, जिसके बाद धनुष ने कानूनी नोटिस भेज दिया।
नयनतारा की प्रतिक्रिया
धनुष के नोटिस के बाद नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए अपनी भड़ास निकाली। अब उन्होंने एक और पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जब आप झूठ के जरिए किसी का जीवन बर्बाद करते हैं, तो इसे एक लोन की तरह ले, जो की आपको ब्याज समेत चुकाना पड़ेगा। नयनतारा के इस पोस्ट से साफ़ ज़ाहिर है ये कि एक्टर धनुष को लेकर कहा गया है.
सभी नियमों का हुआ पालन
धनुष ने इस मामले को लेकर सिविल मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट्री में क्लिप का इस्तेमाल उनकी सहमति के बिना किया गया, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है। इस पर नयनतारा का कहना है कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया है और बिना किसी वजह के मामूली से बात पर विवाद खड़ा किया गया है. वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों सितारों का यह विवाद चर्चा का विषय बन चुका है। देखना होगा कि यह मामला किस दिशा में जाता है और क्या दोनों सितारे इसे सुलझाने के लिए कोई आपसी समझौता करते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : इस वाइल्ड का कंटेस्टेंट की होगी घर वापसी, सामने आया नाम