मुंबई। कॉमिक टाइमिंग की वजह से एक्ट्रेस उपासना सिंह को लोग काफी पसंद करते हैं। सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव उपासना सिंह अभी भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो में भी देखा जाता है। उपासना ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। हालांकि उन्हें कई परेशानियों का […]
मुंबई। कॉमिक टाइमिंग की वजह से एक्ट्रेस उपासना सिंह को लोग काफी पसंद करते हैं। सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव उपासना सिंह अभी भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो में भी देखा जाता है। उपासना ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। हालांकि उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उन्हें इंडस्ट्री में डायरेक्टर की गन्दी नजर से भी गुजरना पड़ा।
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार साउथ के डायरेक्टर ने उन्हें होटल में सिटिंग के लिए बुलाया था। डायरेक्टर की इस हरकत की वजह से वह गुस्से में आ गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त में सिर्फ 17 साल की थी। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी। साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के पोजिट साइन किया था। मैंने ये खबर अपने घर पर और रिश्तेदारों को भी बता दी थी।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने आगे कहा कि डायरेक्टर ने मुझे अपने होटल में सिटिंग के लिए लिए रात में बुलाया। मैंने कहा कि अगले दिन आती हूं क्योंकि मेरे पास ट्रैवलिंग के साधन नहीं थे। तो उन्होंने मुझे कार भेजने की बात कही। बाद में उन्होंने मेरे से कहा कि तुम्हे सिटिंग का मतलब पता है न? फिल्म में आने के लिए सिटिंग करना पड़ता है। मैंने उस डायरेक्टर को कहा कि मेरे पिता की उम्र हो। ये सब सोच भी कैसे सकते हो? मैंने उसे उसके ऑफिस में बहुत झाड़ा। मैं 7 दिनों तक घर से नहीं निकली ये सब सोचकर कि लोग क्या सोचेंगे कि मैं अनिल कपूर के साथ काम करने वाली थी।
कौन से दिन किस बीवी के साथ शारीरिक संबंध बनाते है अरमान मलिक? यूट्यूबर ने खोले राज