मुंबई: अभिनेत्री कंगना की फिल्म तेजस का ही डायलॉग है, यदि मन में कोई दुविधा हो तो देश के बारे में सोचिए. तो क्या ये फिल्म बनाने के बाद आपने देश के बारे नहीं सोचा कि देश के एयरफोर्स के नाम पर आप कैसी फिल्म दे रही हैं. बता दें कि एयरफोर्स इससे बेहतर फिल्म […]
मुंबई: अभिनेत्री कंगना की फिल्म तेजस का ही डायलॉग है, यदि मन में कोई दुविधा हो तो देश के बारे में सोचिए. तो क्या ये फिल्म बनाने के बाद आपने देश के बारे नहीं सोचा कि देश के एयरफोर्स के नाम पर आप कैसी फिल्म दे रही हैं. बता दें कि एयरफोर्स इससे बेहतर फिल्म डिजर्व करती है. हालांकि पहले दिन पहला शो देखकर आए कुछ दर्शकों ने तो अभिनेत्री को पूरे नंबर दिए हैं. इस फिल्म में दिया गया महिला सशक्तीकरण का संदेश प्रशंकों को सबसे ज्यादा पसंद आया है.
ये पूछे जाने पर कि फिल्म में न्यू इंडिया दिखाने की कोशिश की गई है. इस पर एक दर्शक ने कहा कि क्योंकि हमारे पास टेक्नोलॉजी है. बता दें कि फिल्म में दिखाया गया है कि टेक्नोलॉजी को फालतू में नहीं, देश के लिए इस्तेमाल करिए’ और फिल्म के सबसे दमदार डायलॉग के बारे में पूछने पर एक दर्शक ने बताया कि ‘हम उड़ते उड़ते जाएंगे, हम उड़ते उड़ते जाएंगे’ ये डायलॉग बहुत कमाल का है और कई दृश्य भी इमोशनल कर देने वाले हैं.
बता दें कि इस फिल्म में देश प्रेम के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण का संदेश दर्शकों को बहुत पसंद आया है. एक प्रशंसक ने कहा कि कंगना ने तो काम शानदार किया ही है और बाकी सपोर्टिंग सितारों की भूमिका भी बहुत बढ़िया रहा है. हालांकि कंगना के साथ एक लड़की फिल्म में दिखी, अंशुल उनका काम भी देखने लायक है. बता दें कि फिल्म में दिखाया गया है कि अब तक हर काम के लिए लड़कों को आगे बढ़ाया जाता रहा है लेकिन लड़कियां भी बेहतर कर सकती हैं और कुछ दर्शकों ने ये भी कहा है कि थिएटर में दर्शकों की संख्या बहुत कम रही है.
R Madhavan: आर माधवन ने शेयर किया ‘रॉकेट्री’ से बीटीएस वीडियो, जिसे देख फैंस हुए फ़िदा