Advertisement

Tiger Nageswara Rao: रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

मुंबई: साउथ स्टार रवि तेजा ने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में अपने भूमिका की पहली झलक से ही लोगों का खूब ध्यान खींचा है. बता दें कि निर्माताओं ने गुरुवार को एक जबरदस्त टीज़र जारी किया है. हालांकि रवि की अपकमिंग फिल्म की गति और बढ़ गई है. साथ ही टीजर […]

Advertisement
Tiger Nageswara Rao: रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़, जानें फिल्म कब देगी दस्तक
  • October 3, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: साउथ स्टार रवि तेजा ने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में अपने भूमिका की पहली झलक से ही लोगों का खूब ध्यान खींचा है. बता दें कि निर्माताओं ने गुरुवार को एक जबरदस्त टीज़र जारी किया है. हालांकि रवि की अपकमिंग फिल्म की गति और बढ़ गई है. साथ ही टीजर में एक्शन स्टार चलती ट्रेन पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

आज होगी ट्रेलर लॉन्च

बता दें कि दर्शकों का इंतजार 3 अक्टूबर यानि आज खत्म होने वाला है क्योंकि आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का ट्रेलर मुंबई के फन रिपब्लिक मॉल में आज दोपहर 12 बजे होना है. इसके दौरान फिल्म की पूरी टीम देखने को मिलने वाली है. बता दें कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का प्रोडक्शन अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल ने किया है.

Tiger Nageswara Rao Pre Release Business: రిలీజ్‌కు ముందే లాభాల్లోకి టైగ‌ర్  నాగేశ్వ‌ర‌రావు - ర‌వితేజా...మ‌జాకా-tiger nageswara rao pre release business  ravi teja movie theatrical rights sold before ...

साउथ अभिनेता रवि तेजा का इस फिल्म में हैरान करने वाला लुक देखने को मिला है. बता दें कि इसमें मुरली शर्मा डीएसपी का किरदार निभा रहे हैं और अनुपम खेर आईबी अधिकारी के रूप में नजर आने वाले है. हालांकि पैन इंडिया फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है.

Star Kids Debut: फ़िल्मी दुनिया में जल्द ही डेब्यू करेंगे ये 10 स्टार किड्स, जानें लिस्ट में कौन से नाम है शामिल

 

Advertisement