मुंबई: पंजाबी फ़िल्में या गाने भारत से लेकर कनाडा तक मशहूर हैं। वहीं अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी पंजाबी सिनेमा में कदम रख दिया है। बता दें, अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ के लिए करण जौहर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने साथ में कोलैबोरेट किया है। इसी के साथ इस पंजाबी फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, अभिनेत्री निमृत खैरा, निकितिन धीर और गुरप्रीत घुग्गी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म की कहानी 1840 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें पंजाब के साहसी योद्धाओं की वीरता दिखाई गई है। ये योद्धा एक बाहरी दुश्मन सेना के खिलाफ न सिर्फ अपना बचाव करते हैं, बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष भी करते हैं। फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन के साथ ऐतिहासिक घटनाओं की झलक भी देखने को मिलेगी।
गिप्पी ग्रेवाल ने क्या बताया
फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने बताया, “‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ऐसी कहानियों पर आधारित है, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह उन अनसुनी और अनकही कहानियों को सामने लाती है, जिनमें हमारी विरासत और वीरता छिपी है।” उन्होंने आगे बताया कि फिल्म का शीर्षक ‘अकाल’ का अर्थ है – वह जो कालातीत है, यानी जिसे कभी भी हराया नहीं जा सकता।
कब होगी रिलीज
इस फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। वहीं देशभर में यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को यानी बैसाखी के खास मौके पर रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर श्री रामलला हुआ सूर्य तिलक, लोगों को दिखा अद्भुत नजारा