Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: यूट्यूबर से लेकर वकील तक की बिग-बॉस के घर में एंट्री

Bigg Boss 17: यूट्यूबर से लेकर वकील तक की बिग-बॉस के घर में एंट्री

मुंबई: देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आरम्भ हो गया है. बता दें कि हमेशा के जैसे इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले है. हालांकि शो के होस्‍ट सलमान खान ने अपने वादे के अनुसार इस बार ‘दिल, दिमाग और दम’ लेकर टीवी की दुनिया के सबसे बड़े […]

Advertisement
Bigg Boss 17: यूट्यूबर से लेकर वकील तक की बिग-बॉस के घर में एंट्री
  • October 16, 2023 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आरम्भ हो गया है. बता दें कि हमेशा के जैसे इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले है. हालांकि शो के होस्‍ट सलमान खान ने अपने वादे के अनुसार इस बार ‘दिल, दिमाग और दम’ लेकर टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो का आगाज किया है. अभिनेता एक-एक करके सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर रहे हैं और शो की शुरुआत हो चुकी है.

bigg boss 17 confirmed contestant lists with photos Ankita Lokhande and Vicky Jain Isha Malviya Mannara Chopra Abhishek Kumar Jigna Vora Munawar Faruqui Navid Sole - Bigg Boss 17 final contestants Name

नए सीजन की पहली कंटेस्टेंट

शो की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि पहले कंटेस्टेंट के रूप में मनारा चोपड़ा की एंट्री हुई है और सलमान खान ने मनारा का दमदार तरीके से स्वागत किया है. बता दें कि अभिनेत्री ने सामे-सामे गाने पर मनमोहक प्रस्तुति भी दी है. अभिनेत्री मनारा के बाद बिग-बॉस के घर में मुनव्वर फारूकी ने कदम रखा है. उन्हें कॉमेडी के लिए जाना जाता है हालांकि शो में एंट्री होते ही उन्होंने खुलासा किया कि पिछले सीजन में भी उन्हें ऑफर मिला था लेकिन कॉमेडियन ने बताया कि इस बार की थीम देखकर उन्होंने तुरंत इस शो को हां बोल दिया.

बता दें कि बिग बॉस के घर में इस बार रियल लाइफ पार्टनर्स भी नजर आने वाले हैं. दरअसल शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की भी एंट्री हो चुकी है. अब देखना ये होगा कि इनकी केमिस्ट्री लोगों पर अपना जादू चला पाती है या नहीं।

1000 Crore Filims: जानिए हजार करोड़ की कमाई पार कर सकती हैं ये फिल्में

Advertisement