Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Disha Patani 2024: दिशा पटानी के हाथ से निकली ये मेगा बजट फिल्म, करियर के लिए अहम होगा 2024

Disha Patani 2024: दिशा पटानी के हाथ से निकली ये मेगा बजट फिल्म, करियर के लिए अहम होगा 2024

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी के लिए आने वाला नया साल उनके करियर का सबसे अहम खास होने वाला है. बता दें कि इस साल उनकी तीन मुख्य फिल्में ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘योद्धा’ और ‘कंगुवा’ रिलीज के लिए कतार में हैं, लेकिन इन तीन फिल्मों के अलावा जिस एक और फिल्म पर दिशा पाटनी की उम्मीदें […]

Advertisement
Disha Patani 2024
  • November 22, 2023 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी के लिए आने वाला नया साल उनके करियर का सबसे अहम खास होने वाला है. बता दें कि इस साल उनकी तीन मुख्य फिल्में ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘योद्धा’ और ‘कंगुवा’ रिलीज के लिए कतार में हैं, लेकिन इन तीन फिल्मों के अलावा जिस एक और फिल्म पर दिशा पाटनी की उम्मीदें बहुत दिनों से टिकी हैं.

करियर के लिए खास होगा 2024

Disha Patani Upcoming Movies 2023 & 2024 with release date, budget,  trailer, etc. - JanBharat Times

अभिनेत्री दिशा पटानी की एकमात्र फिल्म योद्धा, जो इस साल रिलीज़ होने वाली थी, अगले साल के लिए टाल दी गई है। नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 ई.’ की स्थिति भी अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस फिल्म में वह प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ कैसी नजर आएंगी, ये जानने के लिए दिशा को फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा. दिशा खुद जिन फिल्मों को साइन करने का इंतजार कर रही हैं उनमें से एक है,राकेश ओमप्रकाश मेहरा की करुणा, वैसे तो महाभारत के इस मशहूर किरदार पर आधारित कई फिल्मों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इंडस्ट्री का ध्यान सबसे ज्यादा राकेश की फिल्मों पर है.

ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म की संभावित हीरोइनों की लिस्ट से दिशा पाटनी का नाम लेकिन अब हट चुका है, और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म के लिए किसी ऐसी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है, जो हो दक्षिण भारत से लेकिन उसकी पहचान हिंदी पट्टी में भी बन चुकी है. हालांकि इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की हीरोइन नयनतारा का नाम सबसे आगे हैं, लेकिन अभी तक किसी पर आधिकारिक तौर मुहर नहीं लगी है.

Kartik Aryan Birthday: लग्जरी कारों और आलीशान घर के मालिक हैं कार्तिक, इनकी संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान

Advertisement