नई दिल्लीः The Buckingham Murders करीना कपूर खान इन दिनों एक के बाद एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। उनकी नेटफ्लिक्स डेब्यू जाने-जान बीते महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज नजर आई थी। इस फिल्म के बाद अब एक बार फिर से करीना कपूर खान अपनी अगली फिल्म में बिल्कुल अलग किरदार में नजर आयेंगी । करीना कपूर खान को बॉलीवुड में अलग-अलग किरदारों में देखा जा चूका है। पू से लेकर गीत तक उन्होंने अधिकतर फिल्मों में बबली किरदार निभाया। हालांकि, अब ‘बेबो’ जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वह अपनी चुनौतीपूर्ण किरदार चुन रही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘जाने-जान’ रिलीज हुई। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में करीना के काम की दर्शकों ने काफी तारीफ भी की। अब इस फिल्म के बाद करीना कपूर खान जल्द ही फिर से फिल्मी पर्दे पर लौट रही है। उनकी अगली फिल्म का टाइटल The Buckingham Murders हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में वह अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आ रही हैं।
करीना कपूर खान ने शेयर किया अपनी अगली फिल्म का पोस्टर
करीना कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंगम मर्डर्स’ का हाल ही में पहला ऑफिशियल पोस्टर फैंस के साथ शेयर कर दिया है। इस पोस्टर में करीना कपूर खान बेहद दुखी नजर आ रही हैं। उनके पीछे खड़े कुछ लोग उन्हें खींचते हुई नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, “आपके लिए प्रेजेंट है, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर”।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान ‘शाहिद’ और ‘स्कैम 1992’ के डायरेक्टर हंसल मेहता ने संभाली है। एकता कपूर की ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर बरार मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही करीना कपूर खान ने हंसल मेहता और एकता कपूर संग एक फोटो शेयर कर जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने फैंस को ये बताया कि वह एक्टिंग के बाद बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई जर्नी शुरू करने की पूरी तय्यारी में हैं।
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…