नई दिल्ली : अनुष्का शर्मा का नाम उन चंद अभिनेत्रियों में गिना जाता है जो कम ही गुस्सा करती हैं. हमेशा उन्हें सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए ही देखा जाता है. हालांकि अब एक फेमस ब्रांड ने अपनी एक गलती से अभिनेत्री को गुस्से में ला दिया है. जिसपर अनुष्का ने भी ब्रांड को जमकर लताड़ा है.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा फेमस क्लोदिंग ब्रांड प्यूमा (Puma) की टी शर्ट पहने नज़र आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने प्यूमा के टॉप, को-ऑर्ड सेट और जैकेट पहनी हुई है. अनुष्का की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रांड ने अपनी सेल के बारे में बताया है. हालांकि अनुष्का की इन तस्वीरों को उनकी परमिशन के बिना इस्तेमाल किया गया था. ये बात ही अभिनेत्री के गुस्से का कारण बनी. जहां ब्रांड की इस बात के लिए अनुष्का ने ख़ास नाराज़गी जताई और एक स्टोरी शेयर की.
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ब्रांड के इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो प्यूमा इंडिया. मुझे लगता है कि आपको ये तो पता ही होगा कि आप मेरी तस्वीरों को प्रमोशन के लिए बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूं. प्लीज इन्हें हटा दें.’ इसके बाद अनुष्का के फैंस भी ब्रांड को ट्रोल करने लगे. यूज़र्स का कहना है कि अभिनेत्री ने ब्रांड को सही झाड़ लगाई है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि ब्रांड को पहले अभिनेत्री की परमिशन लेनी चाहिए थी. कुछ ने नाराज़गी जताई है और कहा है कि प्यूमा को ये पोस्ट डिलीट कर देनी चाहिए.
बता दें, फिलहाल इस ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा का पोस्ट करना मार्केटिंग की स्ट्रैटिजी भी हो सकता है. इस पोस्ट पर अभिनेत्री के पति और क्रिकेटर विराट कोहली का भी लाइक देखने को मिल रहा है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…