Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TV Celebs: इन सितारों ने चलते शो को टाटा बोलकर फैंस को दिया झटका

TV Celebs: इन सितारों ने चलते शो को टाटा बोलकर फैंस को दिया झटका

मुंबई: बेहतरीन काम और दमदार किरदार के चुनाव के द्वारा कुछ सितारे फैंस के दिलों पर छा जाते हैं. बता दें कि लोगों से जुड़े रहने का सबसे बढ़िया साधन किसी शो का हिस्सा बनना है. रोजाना प्रसारित होने वाले डेली शो से लोग खुद को जोड़ पाते हैं, और कई बार कहानी को गंभीरता […]

Advertisement
बेहतरीन काम और दमदार किरदार
  • December 6, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बेहतरीन काम और दमदार किरदार के चुनाव के द्वारा कुछ सितारे फैंस के दिलों पर छा जाते हैं. बता दें कि लोगों से जुड़े रहने का सबसे बढ़िया साधन किसी शो का हिस्सा बनना है. रोजाना प्रसारित होने वाले डेली शो से लोग खुद को जोड़ पाते हैं, और कई बार कहानी को गंभीरता से लेते हुए उस भूमिका के जीवन में घटने वाली घटनाओं को सच मानने लगते हैं. जब अपना पसंदीदा कलाकार रोता है, तो फैंस भी रोते हैं, और जब किरदार के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो फैंस भी मुस्कुराते हैं. तो आइए इन स्टार के बारे में जाने…

धीरज धूपर

टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का भूमिका निभाकर धीरज धूपर ने बहुत तारीफें बटोरीं है. बता दें कि शो के साथ-साथ करण की भूमिका निभाने वाले धीरज को भी दर्शको का बेशुमार प्यार मिला है. सबकुछ बेहतर चल रहा था, लेकिन अचानक से धीरज के द्वारा शो को अलविदा कहने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि अभिनेता ने इसके पीछे का कारण निजी जिंदगी में आई, नई जिम्मेदारियों को बताया है उनके इस कदम से उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा है.

TV Stars Who Quit Shows Mid-Way: dheeraj dhoopar to dayaben disha vakani  sunil grover tv stars who shocked fans and disappointed them by quitting  the show mid way- दिशा वकानी से धीरज धूपर तक, जब इन 8 स्टार्स के अचानक ही  शो छोड़ने पर मचा था हंगामा, फैंस ...

सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा’ शो से जुड़कर बहुत प्रशंसा हासिल की. बता दें कि टीवी शो में सुनील ने कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर लोगों का खूब दिल जीता है. दरअसल एक दौर ऐसा भी आया जब दो दोस्तों में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा में झड़प हो गई था, और ये झड़प इतनी बड़ी रही कि सुनील ने खुद को शो से दूर करना ही बेहतर समझा था. हालांकि सुनील फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं.

दिशा वकानी

पारिवारिक टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का सबसे बड़ा चेहरा दिशा वकानी जो कि दया बेन के भूमिका में नजर आती थीं. शो को अलविदा कहकर हर किसी को दुखी कर दिया है. बता दें कि लोगों को दया बेन के भूमिका में दिशा वकानी को देखने की आदत हो गई थी. यही कारण रहा है कि निर्माताओं को भी अब तक दया बेन के भूमिका के लिए कोई दूसरा उचित चेहरा नहीं मिल पाया है. दरअसल वो वापस से शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इस पर लगातार असमंजस बना हुआ है.

The Archies: द आर्चीज़ के प्रीमियर में कैटरीना, ऐश्वर्या ने की शिरकत

Advertisement