Advertisement

सोमवार को नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को दिया शानदार तोहफा, ये फिल्म होंगी स्ट्रीम

मुंबई: नेटफ्लिक्स ने सोमवार को अपने ग्राहकों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार तोहफा दिया है। प्लेटफॉर्म ने एक साथ कई फिल्मों का ऐलान किया है। साथ ही इन फिल्मों की झलक भी शेयर की गयी है। इन सभी फिल्मों के बारे में खबरें आती रही हैं, मगर आधिकारिक ऐलान आज हुआ है। फिल्मों […]

Advertisement
सोमवार को नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को दिया शानदार तोहफा, ये फिल्म होंगी स्ट्रीम
  • August 29, 2022 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: नेटफ्लिक्स ने सोमवार को अपने ग्राहकों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए शानदार तोहफा दिया है। प्लेटफॉर्म ने एक साथ कई फिल्मों का ऐलान किया है। साथ ही इन फिल्मों की झलक भी शेयर की गयी है। इन सभी फिल्मों के बारे में खबरें आती रही हैं, मगर आधिकारिक ऐलान आज हुआ है। फिल्मों का ऐलान मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में हुआ। इस अभियान को नेटफ्लिक्स ने “हर दिन फिल्मी” नाम दिया है।

चोर निकलकर भागा

सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म चोर निकलकर भागा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म का बिहाइंड द सींस वीडियो साझा करके इसके बारे में बताया गया है। इस फिल्म में यामी और सनी चोरों के किरदार में नजर आएंगे। दरअसल यह फिल्म स्त्री फेम निर्देशक अमर कौशिक का डायरेक्टोरियल डेब्यू होने वाली थी, मगर तब जॉन अब्राहम और राजकुमार राव यह फिल्म नहीं कर पाए थे।

मोनिका, ओ माई डार्लिंग

राज कुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग का भी फिल्मी डे पर ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर खबरें पहले से आती रही हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के कुछ फोटो साझा किये हैं। ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। इसका निर्देशन वासन बाला द्वारा हुआ है। राजकुमार राव फिलहाल हिट- द फर्स्ट केस में दिख रहे हैं, जो रविवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।

द आर्चीज

आर्चीज कॉमिक सीरीज पर फिल्म द आर्चीज बना रहीं जोया अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोया अख्तर और आर्चीज कॉमिक्स के सीईओ जोन गोल्डवाटर फिल्म को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जोन बताते हैं कि इस कॉमिक्स के किरदार 1941 में बने थे, जो रिवरडेल में रहते हैं। जोन वीडियो में बताते हैं कि आर्चीज पर फिल्म बनाने के प्लान की शुरुआत कहां से हुई थी। इस आइकॉनिक कॉमिक सीरीज पर फिल्म बनाने को जोया अपनी खुशकिस्मती मानती हैं।

 

 

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement