Advertisement

KGF 2 Star Yash: एक फिर महफिल लूटने आ रहे यश, जानें किस दिन करेंगे अपनी अगली फिल्म के नाम का एलान

मुंबई: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीफए 2’ फेम अभिनेता यश की अगली फिल्म का दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि अभिनेता के अगले प्रोजेक्ट को लेकर नई जानकारी भी सामने आई है.दरअसल वो जल्द ही इसके नाम का एलान करने वाले है. फिलहाल इस फिल्म को ‘यश 19’ कहा जा रहा है. बता […]

Advertisement
KGF 2 Star Yash: एक फिर महफिल लूटने आ रहे यश, जानें किस दिन करेंगे अपनी अगली फिल्म के नाम का एलान
  • December 4, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीफए 2’ फेम अभिनेता यश की अगली फिल्म का दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि अभिनेता के अगले प्रोजेक्ट को लेकर नई जानकारी भी सामने आई है.दरअसल वो जल्द ही इसके नाम का एलान करने वाले है. फिलहाल इस फिल्म को ‘यश 19’ कहा जा रहा है. बता दें कि अभिनेता इसी महीने 8 तारीख को इस फिल्म के नाम से पर्दा उठाने वाले है.

जल्द ही करेंगे अगली फिल्म का नाम एलान

KGF: Chapter 2' Review: A terrific Yash powers an explosive sequel- The New  Indian Express

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की सफलता के बाद से यश ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चुप्पी रखी है. बता दें कि जल्दबाजी में किसी फिल्म का एलान करने की बजाय उन्होंने क्वालिटी वर्क का चुनाव कर लिया है. हालांकि यश अब 8 दिसंबर 2023 को अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान करने को तैयार है. दरअसल अब तक उनके प्रोजेक्ट को ‘यश 19’ कहा जा रहा था, लेकिन जब से अभिनेता की अगली फिल्म के नाम से जुड़ी जानकारी सामने आई है. तब से सोशल मीडिया पर टैशटैग #Yash19 काफी ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि यश ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है, हालांकि इसके साथ लिखा है ‘8 दिसंबर को टाइटल का एलान होगा’. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि ‘ अब समय आ गया है, 8 दिसंबर को सुबह 9.55 मिनट पर, बने रहिए हमारे साथ’, बता दें कि ये फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली है.

Deepika Padukone: एकेडमी म्यूजियम गाला में दीपिका ने दिखाया अपना जलवा, जानें ये दिग्गज हस्तियां भी रहीं मौजूद

Advertisement