Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Archies: जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ के बारे किया खुलसा, जानें कब देगी दस्तक

The Archies: जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ के बारे किया खुलसा, जानें कब देगी दस्तक

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ का दर्शकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के द्वारा तमाम स्टारकिड्स अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म का एक और गाना आज रिलीज होने वाला है. हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता ही जा […]

Advertisement
The Archies: जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ के बारे किया खुलसा, जानें कब देगी दस्तक
  • November 3, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ का दर्शकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के द्वारा तमाम स्टारकिड्स अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म का एक और गाना आज रिलीज होने वाला है. हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म के दूसरे गाने का एक पोस्टर भी जारी कर किया गया है.

The Archies: Suhana Khan, Khushi Kapoor, & Agastya Nanda Wrap Up The Film Shoot, Director Zoya Akhtar Shares The Update!

फिल्म जल्द ही देगी दस्तक

फिल्म ‘द आर्चीज’ के दूसरे गाने का नाम ‘वा वा वूम’ है. बता दें कि जोया अख्तर ने अपनी फिल्म के दूसरे गाने का पोस्टर साझा किया है. इस गाने के पोस्टर में तमाम स्टारकिड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अदिति ‘डॉट’ सहगल समेत पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है. बता दें कि पोस्ट में ये सभी कलाकार एक हिंडोला सेटिंग में एक साथ खड़े भी नज़र आ रहे हैं. जो एक जीवंत डांस नंबर वाइब्स को दर्शा रहा है.

हालांकि इस फिल्म का यद दूसरा गाना 3 नवंबर यानि आज रिलीज होने वाला है. साथ ही इस फिल्म ये सभी कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले है. बता दें कि फिल्म में सुहाना खान ने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया है. जबकि खुशी कपूर ने बेट्टी कूपर का किरदार निभाया है, तो साथ ही अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के किरदार में दिखाई दिखाई देने वाले है. इसके अलावा वेदांग रैना, रेगी मेंटल की भूमिका में नजर आएंगे. तो एथेल मुग्स के रूप में अदिति ‘डॉट’ सहगल, जुगहेड जोन्स की किरदार में मिहिर आहूजा और दिल्टन डोइली के रूप में युवराज मेंडा भी दिखाई देने वाले है.

Indian 2: रजनीकांत रिलीज करेंगे कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का इंट्रो वीडियो की पहली झलक

Advertisement