नई दिल्ली: 8 दिसंबर को जोया अख्तर की द आर्चीज(The Archies Screening) रिलीज होने जा रही है। लिहाजा इससे पहले स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म के लिए रखी गई जिसमे फिल्म की स्टार कास्ट तो खास अंदाज में दिखी हीं लेकिन लाइमलाइट बंटोर ली शाहरुख खान ने जो पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे अपनी लाडली बेटी […]
नई दिल्ली: 8 दिसंबर को जोया अख्तर की द आर्चीज(The Archies Screening) रिलीज होने जा रही है। लिहाजा इससे पहले स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म के लिए रखी गई जिसमे फिल्म की स्टार कास्ट तो खास अंदाज में दिखी हीं लेकिन लाइमलाइट बंटोर ली शाहरुख खान ने जो पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे अपनी लाडली बेटी सुहाना को सपोर्ट करने के लिए।
बता दें कि सुहाना के मम्मी, पापा, भाई और नानी को भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया और सभी ने एक साथ पोज देकर इस महफिल को और भी खास बना दिया। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
गौरतलब है कि जोया अख्तर(The Archies Screening) की फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या राय अपने पूरे ससुराल वालों के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचीं। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ ससुर अमिताभ बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं।
सुचना के मुताबिक सभी के एक साथ कई सारी तस्वीरें भी खिचवाईं। बता दें कि पूरा बच्चन परिवार अगस्त्य बच्चन को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा है। द आर्चीज के जरिए 23 साल के अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: Senthil balaji: डीएके सांसद के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी सिर्फ गोमूत्र वाले राज्य….