Inkhabar logo
Google News
लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी थी 11वी की परीक्षा, ये थी इसके पीछे की वजह

लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी थी 11वी की परीक्षा, ये थी इसके पीछे की वजह

नई दिल्लीः आज के समय में नितांशी गोयल बॉलीवुड का मशहूर चेहरा बन चुकी हैं। उनकी फिल्म लापता लेडीज हाल ही में ऑस्कर्स 2025 के लिए गई है। परंतु इस बात को काफी कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल ने इस फिल्म के लिए अपनी 11वीं के एग्जाम भी छोड़ दिए थे। नितांशी गोयल इस समय 12वीं कक्षा में हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई कर रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 11वीं कक्षा में थीं, तब उन्हें फिल्म के प्रमोशन में बिजी रहने के कारण एग्जाम छोड़ने पड़े थे।

टीचर ने की थी उनकी तारीफ

फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो में दिए गए इंटरव्यू के दौरान नितांशी ने बताया था कि वो 11वीं की परीक्षा नहीं दे पाई थीं, क्योंकि वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने बाद में परीक्षा दी थी। एग्जाम के दौरान एक टीचर मेरे पास आईं और उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘आपने बहुत अच्छा काम किया है’। नितांशी उस समय अपने स्कूल में फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती थीं। उनके जानने वाले लोगों को बस इतना पता था कि वो एक फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म रिलीज के बाद नितांशी दोस्तों और टीचर्स को उनपर बहुत गर्व भी हुआ।

9 साल की उम्र से कर रहीं हैं काम

जानकारी के अनुसार नितांशी गोयल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे पर मात्र 9 साल की उम्र से ही कर दी थी। नितांशी गोयल ने नागार्जुन:एक योद्धा, कर्मफल दाता शनि, इश्कबाज, डायन, पेशवा बाजीराव के अलावा भी कई अन्य टीवी शो में भी काम किया है। नितांशी टीवी शो के अलावा एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, इंदु सरकार, हुरदंग और अब लापता लेडीज जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

9 वी कक्षा से शुरू की फिल्म की शूटिंग

जब नितांशी 9 वी कक्षा में थीं ,फिल्म लापता लेडीज की शूटिंग तभी शुरू हो गई थी। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लगा। जब फिल्म रिलीज के लिए तैयार हुई, तब तक नितांशी 11वी कक्षा में आ गई थी। फिल्म इसी साल 1 मार्च को रिलीज़ हुई। फिलहाल अब वो 12वी कक्षा में पढ़ती है।

Also Read…

हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस के बीच जबरदस्त लड़ाई, जानिए सूबे की हॉट सीटों पर कौन मजबूत?

दिल्ली पुलिस के रडार पर क्यों हैं एल्विश यादव-भारती सिंह? 500 करोड़ रुपये का घोटाला, जानें पूरा मामला

Tags

11th class examactresshindi newsinkhabarLadiesmoviereason behind itToday News
विज्ञापन