Advertisement

सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद डरा हुआ है एक्टर का पूरा परिवार

नई दिल्ली: कल रात सलमान खान के करीबी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद से ही सलमान खान काफी दुखी हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद ही करीबी दोस्त थे. एक्टर के लिए बाबा सिद्दीकी एक परिवार जैसे थे। इस घटना के बाद ही सलमान खान […]

Advertisement
सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद डरा हुआ है एक्टर का पूरा परिवार
  • October 13, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: कल रात सलमान खान के करीबी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद से ही सलमान खान काफी दुखी हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद ही करीबी दोस्त थे. एक्टर के लिए बाबा सिद्दीकी एक परिवार जैसे थे। इस घटना के बाद ही सलमान खान के परिवार ने सभी से रिकेस्वट की है कि उनके घर कोई ना आए, यह फैसला सलमान खान की सिक्योरिटी के तहत लिया गया है। बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या होने बाद से ही, सलमान खान की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक सलमान के परिवार ने उनके इंडस्ट्री में मौजूद कई दोस्तों और करीबियों से रिक्वेस्ट की है कि वह सब अभी एक्टर से मिलने न आए.

सलमान खान की सिक्योरिटी में हुआ इजाफा

अपने सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद सलमान काफी दुखी है. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के लिए एक परिवार के जैसे थे। हाल ही में जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के साथ सलमान के घर पहुंचे तो सलमान ने उनका बहुत ही प्यार से स्वागत किया था। बता दें आपकों की कल ये खबर सुनते ही सलखान ने अपनी बीग बॉस की शूट को कैंसल करके रात में लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी सलमान खान के परिवार के काफी करीबी माने जाते थे. इस घटना को सुनने के बाद सलमान के परिवार में भी दुख का माहौल है. अक्सर अरबाज खान, सोहेल खान को भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जाते थे।

बिश्मोई गैंग ने ली ज़िम्मेदारी

हाल ही में एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह का कारण उनका दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्ट की पुष्टि नहीं की है और कहा रहा है कि इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत का दर्द: ‘मर्डर’ की सफलता के बाद मिली नफरत…अभिनेत्रियों ने किया शर्मिंदा

 

Advertisement