Advertisement

‘द बकिंघम मर्डर्स’ के एक्टर हैं लखनऊ के नवाब, विदेश में भी खोला रेस्टोरेंट, नेट वर्थ जानकर घूम जाएगा दिमाग

नई दिल्ली: रणवीर बरार एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है. किसी को खाना बनाने का शौक हो या न हो, वह टीवी पर मास्टरशेफ जरूर देखता है. मास्टरशेफ के साथ कुछ नया बनाने का प्रयास करता हूं. इस शो को रणवीर बरार जज करते नजर आ रहे हैं. रणवीर एक एक्टर के […]

Advertisement
‘द बकिंघम मर्डर्स’ के एक्टर हैं लखनऊ के नवाब, विदेश में भी खोला रेस्टोरेंट, नेट वर्थ जानकर घूम जाएगा दिमाग
  • September 13, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: रणवीर बरार एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है. किसी को खाना बनाने का शौक हो या न हो, वह टीवी पर मास्टरशेफ जरूर देखता है. मास्टरशेफ के साथ कुछ नया बनाने का प्रयास करता हूं. इस शो को रणवीर बरार जज करते नजर आ रहे हैं. रणवीर एक एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन शेफ भी बन गए हैं. उन्होंने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में काम किया है. ये फिल्म आज यानि (13 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मास्टरशेफ के रणवीर को तो आप सभी जानते ही हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

कौन हैं लखनऊ के नवाब?

रणवीर लखनऊ के नवाब हैं. उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शेफ में गिना जाता है. उनके कई रेस्टोरेंट भी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक किताब भी लिखी है और अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं. बकिंघम मर्डर्स से पहले उन्होंने मॉडर्न लव मुंबई में भी काम किया था.

विदेश में भी रेस्टोरेंट

होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद रणवीर ने कई जगहों पर काम किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के ताज महल पैलेस में काम किया. इसके बाद उन्होंने गोवा में अपना खुद का रेस्टोरेंट खोला. उन्होंने अपना पहला रेस्तरां ‘फोर्ट अगुआडा बीच’ पर खोला. इसके बाद वह बोस्टन चले गये. जहां उन्होंने ‘फ्रेंको’ एशियन रेस्टोरेंट खोला. लेकिन इसे जल्द ही बंद करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने दुबई में काश्कान नाम से एक रेस्टोरेंट खोला. जो बहुत मशहूर है.

इतनी है नेटवर्थ

रणवीर बरार ने दिल्ली और मुंबई में रेस्टोरेंट खोले हैं. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मासिक आय 45 लाख रुपये है. हर साल उनकी नेटवर्थ बढ़ती जा रही है।

Also read…

री-रिलीज ‘वीर जारा’ ने एडवांस बुकिंग में की मोटी कमाई, बिके इतने टिकट

Advertisement