मुंबई: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इन सभी को सोमवार सुबह हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां जमानत को मंजूरी मिली. डीसीपी वेस्ट जोन के मुताबिक, रविवार शाम अचानक कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने घर की दीवार पर चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो मामला बढ़ गया।
बता दें आरोपियों ने गुस्से में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और घर के रैंप पर रखे गमले तोड़ दिए। वहीं सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान इन सभी ने खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाइंट एक्शन कमेटी का सदस्य बताया। जानकरी के अनुसार, ये आरोपी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाली महिला रेवती के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। रेवती के 9 वर्षीय बेटे श्री तेज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अभिनेता को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।
घटना के समय अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं उनके पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने देखा कि हमारे घर पर क्या हुआ। अब यह समय संयम का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कानून अपना काम करेगा।” घटना के पीछे 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ का मामला बताया जा रहा है। उस घटना में रेवती की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगे थे। हालांकि, हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। फिलहाल, अल्लू अर्जुन के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: अलीशा परवीन के Anupama शो से निकलने की वजह रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ीं चुप्पी
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…