बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित फिल्म द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म विवादों की सूली चढ़ गई. कांग्रेस का आरोप है कि ये फिल्म भाजपा का दुष्प्रचार है. तो लीजिए अभी ये विवाद चल ही रहा था कि यूट्यूब से फिल्म का ट्रेलर ही गायब हो गया या यू कहें डिलीट कर दिया गया. आपको बता दें रिलीज के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेड कर रहा था वहीं अब वो यू ट्यूब पर कहीं नजर ही नहीं आ रहा है. अनुपम खेर के फैंस ने जब ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी तब उन्हें बता चला जिसके बाद उन्होंने ट्यूब को एक ट्वीट के जरिए इस बात से अवगत कराया.
द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर यूं अचानक ट्वीटर पर ट्रेंड करने के बाद यू ट्यूब से डिलीट हो गया तो अनुपम खेर भी चिंतित हो गए. यू ट्यूब को अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा, ‘देशभर से मुझे मैसेज आ रहे हैं कि यू ट्यूबर पर जब हम द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर डाल रहे हैं तो हमें फिल्म का ट्रेलर टॉप 50 में भी नजर नहीं आ रहा है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया हमारी मदद कीजिए. नए साल की शुभकामनाएं. ‘
आपको बता दें ट्रेलर रिलीज के बाद कांग्रेस ने फिल्म के खास स्क्रीनिंग की मांग की थी. कांग्रेस का कहना है कि फिल्म में किसी तथ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया है बस को इसलिए फिल्म को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं. बता दें अनुपम खेर जहां फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अदा कर रहे हैं तो वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में मीडिया एडवाइजर और लेखक संजय बारू की रोल प्ले कर रहे हैं. द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…