The Accidental Prime Minister Movie Review: साल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर इस शुक्रवार 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. साल 2004 में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की किताब पर बनी फिल्म में मनमोहन के जीवन के अहम फैसलों, मंत्रियों के बीच का आपसी रिश्ता और इसके पीछे की बड़ी सच्चाई को बताएगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अनुपम खेर की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर बनीं फिल्म उनके जीवन की घटनाओं का जिक्र किया गया है. फिल्म में सोनिया गांधी के साथ मनमोहन सिंह के मजबूत रिश्ते के बारे में भी बताया गया है.
विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित और मयंक तिवारी की लिखी हुई फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर अर्थशास्त्र और राजनेता मनमोहन सिंह के 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में सेवा देने और उनके द्वारा लिए गए अहम फैसलों को दर्शकों के सामने उजागर करेगी. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे लेखक संजय बारु की किताब पर आधारित है.
https://www.instagram.com/p/Blj3-aTgM6P/
फिल्म में सत्तारूढ़ी पार्टी के मंत्रियों और अन्य नेताओं की भावाना और मेल मिलाप के पीछे छिपे अहम मुद्दो को दर्शती है. मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर को देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है. रिलीज से पहले ही फिल्म सेट से उनके कुछ वीडियो भी लीक हुए थे जिसमें अनुपम खेर डॉ. मनमोहन सिंह की तरह चलते नजर आए.
पहली नजर में उन्हें पहचाना हालांकि मुश्किल था लेकिन मेकर्स द्वारा एक के बाद एक फोटो रिलीज पर दर्शकों के अंदर अब फिल्म देखने का उत्साह बढ़ गया है. अनुपम खेर के अलावा फिल्म में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी का रोल निभा रही है. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अहम किरदार भी फिल्म में शामिल है. फिल्म दर्शकों को कितना इंप्रैस कर पाती है ये इसकी रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा.
https://www.instagram.com/p/BoLhG1hgtJs/
https://www.instagram.com/p/BpbjG9PAQIF/
https://www.instagram.com/p/BpZsS3mgbvA/
https://www.instagram.com/p/BoLz8TNALyV/
https://www.instagram.com/p/BpElIVOggXA/
https://www.instagram.com/p/Bk7fOidAO3C/
https://www.instagram.com/p/Bkxxk2agkF-/
https://www.instagram.com/p/BkRll5KgZgJ/