बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर कल गुरुवार को रिलीज हो चुकी है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डां. मनमोहन सिंह को जीवन पर आधारित है. इस बीच खबर आ रही है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म कांग्रेस शासित राज्यों में बैन हो सकती है. दरअसल, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माता को एक पत्र लिखकर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की स्पेशल स्क्रिनिंग रखने की मांग की है. इसके साथ ही मांगे न मानने पर फिल्म को कांग्रेस शासित राज्यों में बैन करने की धमकी भी दी है.
दरअसल, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत थांबे पाटिल ने फिल्म के द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर निर्माता को पत्र लिखकर मांग की है कि वह फिल्म को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं, इसलिए फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग की मांग रखी है. उन्होंने अपने लेटर में आगे लिखा है कि वो फिल्म देखेंगे और अगर फिल्म में कुछ तथ्यों से परे मिला तो उन सीन्स को फिल्म से हटाना होगा. इतना ही नहीं यूथ कांग्रेस ने धमकी देते हुए आगे यह भी लिखा है कि अगर उनकी शर्त नहीं मानी गई तो पूरे देश में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.
बता दें कि गुरुवार को ही अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कहानी तत्कालीन मीडिया सलाहाकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. मनमोहन सिंह पर आधारित संजय बारू की इस किताब पर पहले भी काफी बवाल हो चुका है.
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…