The Accidental Prime Minister controversy: अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मीनिस्टर पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस शासित राज्यों में रिलीज पर लटक सकती है तलवार

The Accidental Prime Minister controversy: अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को लेटर लिख कर फिल्म की स्क्रिनिंग देखने की मांग की है. साथ ही धमकी भरे लहजे में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.

Advertisement
The Accidental Prime Minister controversy: अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मीनिस्टर पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस शासित राज्यों में रिलीज पर लटक सकती है तलवार

Aanchal Pandey

  • December 28, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर कल गुरुवार को रिलीज हो चुकी है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डां. मनमोहन सिंह को जीवन पर आधारित है. इस बीच खबर आ रही है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म कांग्रेस शासित राज्यों में बैन हो सकती है. दरअसल, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माता को एक पत्र लिखकर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की स्पेशल स्क्रिनिंग रखने की मांग की है. इसके साथ ही मांगे न मानने पर फिल्म को कांग्रेस शासित राज्यों में बैन करने की धमकी भी दी है.

दरअसल, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस  अध्यक्ष सत्यजीत थांबे पाटिल ने फिल्म के द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर निर्माता को पत्र लिखकर मांग की है कि वह फिल्म को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं, इसलिए फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग की मांग रखी है. उन्होंने अपने लेटर में आगे लिखा है कि वो फिल्म देखेंगे और अगर फिल्म में कुछ तथ्यों से परे मिला तो उन सीन्स को फिल्म से हटाना होगा. इतना ही नहीं यूथ कांग्रेस ने धमकी देते हुए आगे यह भी लिखा है कि अगर उनकी शर्त नहीं मानी गई तो पूरे देश में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.

बता दें कि गुरुवार को ही अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कहानी तत्कालीन मीडिया सलाहाकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. मनमोहन सिंह पर आधारित संजय बारू की इस किताब पर पहले भी काफी बवाल हो चुका है.

The Accidental Prime Minister Trailer: विवादों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, सोनिया गांधी को बनाया गया है विलेन

The Accidental Prime Minister Trailer: अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

 

Tags

Advertisement