बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर इस शुक्रवार 21 दिसंबर को रिलीज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी किताब से प्रेरित है जिसमें डॉ मनमोहन सिंह के जीवन के बारे में बताया गया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म पहले दिन 2 करोड़ तक कमा सकती है.
लगभग 23 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आने वाले है. फिल्म से उनके लुक्स और वीडियो पहले ही वायरल हो चुके थे. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा जैसे स्टार्स राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जैसे अहम किरदारों में नजर आएंगे. हालांकि, बड़े पर्दे पर अनुपम खेर की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म जीरो के साथ होने वाली है.
शाहरुख खान के साथ कई फिल्मो ंमें काम कर चुके अनुपम खेर की फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है ये तो फिल्म की रिलीज और कमाई पर निर्भर करता है. लेकिन दर्शकों के अंदर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का ज्यादा क्रेज है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है. वहीं अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का न टीजर और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्दशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है और सुनील बोहरा के प्रोडक्शन में फिल्म बनाई गई है.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…