बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी अनपुम खेर स्टारर फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. 11 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की जिसके बाद दूसरे दिन इसके लगभग 7 करोड़ कमाने की उम्मीद लगाई जा रही है. लगातार विवादों में फंसी फिल्म का तो जमकर प्रमोशन हुया जिसके बाद फैन्स के बीच इस फिल्म का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की शानदार शुरूआत को देखते हुए कहा जा सकता है फिल्म अगले 6 से 7 दिनों के अदंर अपनी फिल्म का टोटल बजट वसूल कर लेगी. करीब 1440 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म अगर 40 करोड़ की कमाई पार कर लेती है तो इसे हिट मानी जाएगी, वहीं अगर 30 करोड़ को पार करती है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को एवरेज माना जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर ने अपने करियर की अबतक की शानदार अभिनय से सभी को चौंका दिया है.
मनमोहन सिंह के किरदार में सबको चौंकाने के बाद अपनी एक्टिंग से एक बार फिर अनुपम खेर ने साबित कर दिया है कि वो भी किसी से कम नही है. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारु की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारु के रोल में नजर आ रहे है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…