The Accidental Prime Minister Box Office Collection Day 2: अनुपम खेर स्टारर फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने पहले दिन शानदार शुरूआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसके दूसरे दिन 6 से 7 करोड़ कमाई की उम्मीद है. फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीवन पर आधारित है और अनुपम खेर के अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी अनपुम खेर स्टारर फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. 11 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की जिसके बाद दूसरे दिन इसके लगभग 7 करोड़ कमाने की उम्मीद लगाई जा रही है. लगातार विवादों में फंसी फिल्म का तो जमकर प्रमोशन हुया जिसके बाद फैन्स के बीच इस फिल्म का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की शानदार शुरूआत को देखते हुए कहा जा सकता है फिल्म अगले 6 से 7 दिनों के अदंर अपनी फिल्म का टोटल बजट वसूल कर लेगी. करीब 1440 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म अगर 40 करोड़ की कमाई पार कर लेती है तो इसे हिट मानी जाएगी, वहीं अगर 30 करोड़ को पार करती है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को एवरेज माना जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर ने अपने करियर की अबतक की शानदार अभिनय से सभी को चौंका दिया है.
#TheAccidentalPrimeMinister picked up from evening shows onwards… Records decent numbers on Day 1… Fri ₹ 4.50 cr. India biz. #TAPM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
मनमोहन सिंह के किरदार में सबको चौंकाने के बाद अपनी एक्टिंग से एक बार फिर अनुपम खेर ने साबित कर दिया है कि वो भी किसी से कम नही है. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारु की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारु के रोल में नजर आ रहे है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया है.