The Accidental Prime Minister Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आज अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हो गई है. साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री के रुप में मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म के बारे में आज दर्शक बड़े पर्दे पर रुबरु होंगे. फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ तक कमा सकती है. हालांकि, फिल्म के सामने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो भी टक्कर देने के लिए खड़ी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर की अगली फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर भारत के प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे है. फिल्म में अनुपम खेर के कोई और बड़ा स्टार नही है इसीलिए फैन्स के बीच फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज भी देखने को नही मिल रहा है.
रिलीज के पहले दिन फिल्म 3 से 4 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. साल 2004 से 2014 तक देश को प्रधानमंत्री के रुप में सेवा देने और कई अहम फैसलों लेने वाले मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म में उनके हर एक पहलू को उजागर किया गया है. 2004 से उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु ने उनकी जिंदगी पर किताब भी लिखी जिसमें पीएम हाउस के अंदर होने वाली कड़वी गतिविधियों के बारे में उल्लेख किया गया था.
https://www.instagram.com/p/Brk_5mPhn0z/
इसी बुक के नाम पर फिल्म का नाम रखा गया है और दर्शकों को डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन को करीब से जानने और पीएम हाउस और सत्ताधारी पार्टियों और उनके मंत्रियों के बारे में जानने को मौका मिलेगा. फिल्म में अनुपम खेर के साथ सोनिया गांधी के रोल में ब्रिटिश एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट, अक्षय खन्ना संजय बारु के रोल में, अहाना कुमरा प्रियंका गांधी और एक्टर अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में नजर आ रहे है. बॉक्स ऑफिस पर आज अनुपम खेर की फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी रिलीज हो रही है.