Advertisement

Koffee With Karan 8: अनन्या पांडे ने सारा अली खान से बातचीत के दौरान आदित्य संग अपना रिश्ता कबूला

मुंबई: डायरेक्टर करण जौहर का फेमस सेलिब्रिटी शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ के अपकमिंग एपिसोड में युवा और ग्लैमरस सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों हसीनाओं के पेशेवर जीवन के बारे में […]

Advertisement
Koffee With Karan 8: अनन्या पांडे ने सारा अली खान से बातचीत के दौरान आदित्य संग अपना रिश्ता कबूला
  • November 6, 2023 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: डायरेक्टर करण जौहर का फेमस सेलिब्रिटी शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ के अपकमिंग एपिसोड में युवा और ग्लैमरस सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों हसीनाओं के पेशेवर जीवन के बारे में कुछ मज़ेदार खुलासे देखने को मिलने वाले है.

कॉफी विद करण 8 में अनन्या पांडे खुद को कहा 'Ananya Coy Kapur', आदित्य रॉय कपूर को कर रहीं डेटिंग, देखें, sara-ali-khan-confirms-ananya-panday -has-a-night-manager-in-koffee-with-karan-8

अनन्या पांडे ने सारा अली खान से बातचीत

टीवी शो ‘कॉफी विद करण 8’ का एक मुख्य आकर्षण वो था , जब करण जौहर ने सारा से एक ऐसी चीज के बारे में पूछा जो अनन्या के पास थी,लेकिन उसके पास नहीं थी. तब सारा ने जवाब में कहा ‘एक नाइट मैनेजर’. अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का जिक्र करते हुए, जिनके बारे में अफवाह है कि वो अनन्या को डेट कर रहे हैं और जो इसी नाम की एक वेब सीरीज में भी अभिनय कर चुके हैं, तो इस टिप्पणी पर अनन्या शरमा गईं.

एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे पहली बार तब बड़े पैमाने पर ट्रेंड हुए थे. जब करण जौहर ने पिछले साल अपने शो ‘कॉफी विद करण 7’ में अभिनेत्री से पूछा कि ‘मैंने अपनी पार्टी में देखा.. कि आपके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है?’ बहुत शोर-शराबे के बाद अनन्या ने जवाब दिया कि ‘मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं’ और उनकी अपकमिंग एपिसोड के दिलचस्प और मनोरंजक होने की उम्मीद है. हालांकि सारा और अनन्या अपनी केमिस्ट्री और सौहार्द दिखने वाली है. हालांकि ये एपिसोड इस गुरुवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाला है.

TV Celebs: सिर्फ कुछ समय तक ही चल सकी इन टीवी सेलेब्स की शादी, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Advertisement