नई दिल्ली: कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव का 29वां संस्करण 5 दिसंबर से शुरू होने वाला है, और ये 12 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि इसका उद्घाटन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच को नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम 4 बजे करने वाली है. बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न […]
नई दिल्ली: कोलकाता इंटरनेशनल फिल्मोत्सव का 29वां संस्करण 5 दिसंबर से शुरू होने वाला है, और ये 12 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि इसका उद्घाटन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच को नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम 4 बजे करने वाली है. बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली समेत कई अन्य सितारों की मौजूदगी रहने की उम्मीद है. कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की सिनेमा दिखाई जाने वाली है. ये जानकारी बिजली मंत्री और केआईएफएफ के मुख्य सलाहकार अरूप विश्वास ने दी है.
इसके बारे में उन्होंने बताया कि केआईएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, सेनका थियेटर समेत कुल 23 थियेटरों और बॉक्स ऑफिस में दिखाई जाने वाली है. बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम में 15,000 लोगों के भाग लेंगे. केआईएफएफ कमेटी के सदस्य और पर्यटक मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा है 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में कुल 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाने वाली है. हालांकि इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा, पुरस्कृत फिल्में, शॉट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई देने वाली है.
बता दें कि फेस्टिक्ल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और इस गीत की परिकल्पना सीएम ममता बनर्जी ने किया है. हालांकि गीत को कंपोज इंद्रजीत दासगुप्ता ने किया है. फिल्म कमेटी के चेयरमैन और फिल्म निर्देशक गौतम घोष जे ने कहा कि इस बार फेस्टिवल में नए फिल्म निर्माताओं की फिल्में भी जोड़ी गई हैं. बता दें कि फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा.
MP Election Result: 90 सीटों पर आए रुझान, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर