Advertisement

थैंक गॉड: द कपिल शर्मा शो में दिखी फिल्म की टीम, किया खूब हंसी मजाक

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘दृश्यम 2’ और ‘थैंक गॉड’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। ये दोनों फिल्में इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म ‘थैंक गॉड’ की टीम शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आई थी। इस दौरान शो में लीड एक्टर्स, […]

Advertisement
थैंक गॉड: द कपिल शर्मा शो में दिखी फिल्म की टीम, किया खूब हंसी मजाक
  • October 23, 2022 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘दृश्यम 2’ और ‘थैंक गॉड’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। ये दोनों फिल्में इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म ‘थैंक गॉड’ की टीम शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आई थी। इस दौरान शो में लीड एक्टर्स, यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, और अजय देवगन व निर्देशक इंद्र कुमार पहुंचे थे। कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में शो के होस्ट यानी कपिल शर्मा अजय और रकुल प्रीत और पूरी टीम के साथ खूब हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस प्रोमो वीडियो को देख कर फैंस खूब हंस रहे हैं।

कैसा है फिल्म का दूसरा ट्रेलर

हाल ही में मेकर्स ने थैंक गॉड का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया था। ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन मुकुट लगाए, धोती पहने हुए पौराणिक अवतार में नजर आ रहे हैं। तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्सीडेंट होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं। फिर वह यमलोक में खुद को पाते है। वहां अजय देवगन उन्हें वत्स कहकर बुलाते हैं। अजय संस्कृत में एक श्लोक कहते हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ कंफ्यूज हो जाते हैं। उन्हें बताते हैं कि उन्हें संस्कृत नहीं आती, जिसके बाद अजय देवगन मॉडर्न अवतार में आते हैं।

जताई थी आपत्ति

बता दें, बीते दिनों फिल्म थैंक गॉड का टीज़र आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. कई यूज़र्स ने फिल्म में चित्रगुप्त का नाम इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. फिल्म में चित्रगुप्त का काफी मॉडर्न अवतार दिखाया गया है. जहां चित्रगुप्त को मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले एकाउंटेंट की तरह पेश किया गया है. इसी को लेकर बवाल छिड़ गया. जहां लोगों ने अजय देवगन का नाम उनके भगवान पर होने को लेकर आपत्ति जताई. बता दें, फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के साथ क्लैश करने जा रही है. दोनों फिल्में 25 नवंबर को रिलीज़ की जाएंगी. मालूम हो ये दोनों स्टार्स की छठी फिल्म होगी जो साथ में क्लैश करेगी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Advertisement