नई दिल्ली : 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज़ हो गई है. इन दोनों फिल्मों के बीच साल का दूसरा सबसे बड़ा क्लैश हुआ जहां सबकी नज़र अब दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन आमिर […]
नई दिल्ली : 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज़ हो गई है. इन दोनों फिल्मों के बीच साल का दूसरा सबसे बड़ा क्लैश हुआ जहां सबकी नज़र अब दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टकराई थी. अब दोनों फिल्मों का पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. हालांकि दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन कम रहा लेकिन बावजूद इसके आइये जानते हैं कि दोनों फिल्मों में से इस बार किस फिल्म की चमक अधिक रही और किस फिल्म की चमक फीकी पड़ी.
दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की राम सेतु ने केवल 11.4 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म के सामने अजय देवगन की फिल्म ने और बुरा प्रदर्शन किया है. जहां फिल्म थैंक गॉड ने सिर्फ 6 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है. हालांकि राम सेतु की कमाई में गिरावट आई है लेकिन फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन बनाया हुआ है. बात करें अब तक की कमाया की तो अक्षय की फिल्म ने अब तक कुल 26.6 करोड़ की कमाई कर ली है. थैंक गॉड की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में महज 14 करोड़ का ही बिज़नेस किया है.
बता दें, दोनों फिल्मों के सेकंड डे कलेक्शन के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किये हैं. हालांकि अभी भी दोनों फिल्मों से अधिक कलेक्शन की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी वीकेंड आना बाकी है. दोनों ही फिल्में 25 अक्टूबर को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं. थैंक गॉड और राम सेतु की कमाई पर क्लैश का असर पड़ता भी दिखाई दे रहा है. राम सेतु में नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडिस और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. वहीं थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई दे रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव