September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thank God: फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज, पौराणिक अवतार में दिखे अजय देवगन
Thank God: फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज, पौराणिक अवतार में दिखे अजय देवगन

Thank God: फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज, पौराणिक अवतार में दिखे अजय देवगन

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : October 13, 2022, 7:20 pm IST

मुंबई: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं अजय चित्रगुप्त का किरदार अदा कर रहे हैं, जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं। वही इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आ रही हैं। 3 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर में नोरा फतेही की भी जोरदार झलक नजर आई। ।

फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चित्रगुप्त किसी भी व्यक्ति के धरती पर किए पाप और पुण्यों का हिसाब करते हैं। कुछ लोगों को ये कॉन्सेप्ट खूब पसंद आया तो कुछ इस फिल्म का विरोध करने लगे। जिसके चलते फिल्म का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में अजय देवगन पौराणिक अवतार में संस्कृत का श्लोक बोलते हुए दिख रहे हैं।

कैसा है फिल्म का दूसरा ट्रेलर

इस बार मेकर्स ने थैंक गॉड का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया है वह काफी मजेदार लग रहा है। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन मुकुट लगाए, धोती पहने हुए पौराणिक अवतार में नजर आ रहे हैं। तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्सीडेंट होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं। फिर वह यमलोक में खुद को पाते है। वहां अजय देवगन उन्हें वत्स कहकर बुलाते हैं। अजय संस्कृत में एक श्लोक कहते हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ कंफ्यूज हो जाते हैं। उन्हें बताते हैं कि उन्हें संस्कृत नहीं आती, जिसके बाद अजय देवगन मॉडर्न अवतार में आते हैं।

सिद्धार्थ का रोल

ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ की गई है। जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं। आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मृत्यु हुई है, बल्कि वो कहीं बीच में अटके हुए हैं। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है।

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन