Advertisement

Thank God: फिल्म का नया गाना रिलीज, सुनकर आपकी आंखे भी हो जाएगी नम

मुंबई: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। मेकर्स ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शेयर कर दिया है। पहले मेकर्स ने मानिके हानिया […]

Advertisement
Thank God: फिल्म का नया गाना रिलीज, सुनकर आपकी आंखे भी हो जाएगी नम
  • October 17, 2022 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। मेकर्स ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शेयर कर दिया है। पहले मेकर्स ने मानिके हानिया को रिलीज किया था। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस गाने की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने एक और गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम ‘ दिल दे दिया है’ है। इस गाने में सिद्धार्थ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

रीमेक है सॉन्ग

थैंकगॉड के इस रोमांटिक गाने को रश्मि विराग और समीर ने लिखे हैं। गाने को आनंद राज आनंद ने अपनी आवाज दी है। जबकि इस गाने का म्यूजिक रोचक कोहली और आनंद राज ने मिलकर तैयार किया है। आपको बता दें, ये गाना मस्ती के गाने दिल दे दिया है का रीमेक है।

कैसा है फिल्म का दूसरा ट्रेलर

हाल ही में मेकर्स ने थैंक गॉड का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया था। ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन मुकुट लगाए, धोती पहने हुए पौराणिक अवतार में नजर आ रहे हैं। तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्सीडेंट होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं। फिर वह यमलोक में खुद को पाते है। वहां अजय देवगन उन्हें वत्स कहकर बुलाते हैं। अजय संस्कृत में एक श्लोक कहते हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ कंफ्यूज हो जाते हैं। उन्हें बताते हैं कि उन्हें संस्कृत नहीं आती, जिसके बाद अजय देवगन मॉडर्न अवतार में आते हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement