कॉल डेटा रिकॉर्डिंग मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील को ठाणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने सीडीआर यानी कॉल रिकॉर्डिंग मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है. रिजवान पर आरोप है कि उसने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कहने पर उनकी पत्नी अंजलि सिद्दीकी  के फोन का सीडीआर निकलवाया था.

Advertisement
कॉल डेटा रिकॉर्डिंग मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील को ठाणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • March 17, 2018 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली:  कॉल रिकॉर्डिंग मामले में ठाणे पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है. रिजवान पर आरोप है कि उसने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कहने पर उनकी पत्नी अंजलि सिद्दीकी  के फोन का सीडीआर निकलवाया था. पुलिस इससे पहले मामले में महिला जासूस रजनी पंडित सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था लेकिन वह नहीं आए. पुलिस मुंबई स्थित उनके घर गई और उन्हें हिरासत में ले लिया. सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों सहित कई मशहूर हस्तियों के लिए वकालत कर चुके हैं. पिछले हफ्ते ठाणे पुलिस ने कहा था कि वह जांच के संबंध में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और उनके वकील को भी तलब कर चुकी है. उन्होंने अभी बयान दर्ज नहीं कराए हैं. पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों ने बताया था कि एक वकील ने निजी जासूसों से अभिनेता की पत्नी के सीडीआर हासिल किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक कॉल रिकॉर्ड यानि सीडीआर उस वक्त निकाले गए थे जब अंजलि सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते ठीक नहीं थे और दोनों अलग रहा करते थे. लेकिन अब रिश्ते सुधर चुके हैं.

 

 

 

Tags

Advertisement