Thalapathy Vijay Sarkar: थलापति विजय की फिल्म सरकार से हिली तमिलनाडु की AIADMK सरकार, गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के घर पहुंची पुलिस

Thalapathy Vijay Sarkar: साउथ के सूपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार के बीते मंगलवार को रिलीज होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. अब पुलिस गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के निवास पर पहुंची, लेकिन पूछताछ के बाद मुरुगदास को छोड़ दिया गया. दरअसल तमिलनाडू के कुछ मंत्रियों को फिल्म के सीन्स से आपत्ति है.

Advertisement
Thalapathy Vijay Sarkar: थलापति विजय की फिल्म सरकार से हिली तमिलनाडु की AIADMK सरकार, गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के घर पहुंची पुलिस

Aanchal Pandey

  • November 9, 2018 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सूपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार बीते मंगलवार को रिलीज हुई जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन फिल्म को लेकर तमिलनाडू सरकार के कुछ मंत्रियों में काफी गुस्सा है. फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ. अब सन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के निवास पर पहुंची, लेकिन पूछताछ के बाद मुरुगदास को छोड़ दिया गया.

बुधवार को फिल्म देखने के बाद से राज्य की एआईडीएमके सरकार के कुछ मंत्री बुरी तरह नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में विजय एक माओवादी की तरह अभिनय कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य मंत्रियों को इस फिल्म के कुछ सीन्स से परेशानी है जिसको हटाने की मांग उन्होंने की है.

दरअसल फिल्म के कुछ सीन्स की तुलना राज्य सरकार के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों से की जा रही है. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मदुरै, कोयंबटूर और चेन्नई में सिनेमाघरों के बाहर भी सिनेमाघरों का विरोध किया. संवाददाताओं से बात करते हुए, तमिलनाडु के कानून मंत्री सीवी शनमुगम ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि- फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और सरकार की स्क्रीनिंग करने वाले थिएटर मालिकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.

Tamil Nadu government minister angry with thalapathy Vijay sarkar:  साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार से खफा तमिलनाडु की AIADMK सरकार, एक्टर को बताया माओवादी

Sarkar Movie Box Office Collection: थलापति विजय की फिल्म सरकार ने दो दिन में ही कमाए 100 करोड़, तोड़ा बाहुबली-2 का रिकॉर्ड

https://twitter.com/sunpictures/status/1060583525026476037

https://twitter.com/sunpictures/status/1060590042777759744

Tags

Advertisement